Assistant Professor Recruitment: 439 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बड़ी भर्ती, जानें कब से होगी प्रक्रिया शुरू!

Published : Feb 18, 2025, 01:25 PM IST
IIMC Assistant Professors Recruitment 2024

सार

Assistant Professor Vacancy: उत्तराखंड सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 439 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की घोषणा की है। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा शुरू की जाएगी। विभिन्न संकायों में नियुक्तियां होंगी।

Assistant Professor Jobs: उत्तराखंड सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 खाली पदों को भरने का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस फैसले का खुलासा करते हुए बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है। यह कदम राज्य के मेडिकल कॉलेजों में संकायों की कमी को दूर करने के लिए उठाया गया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जल्दी ही उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के इन 439 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

किस श्रेणी के लिए कितने पद?

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि इन 439 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 218, अनुसूचित जाति के लिए 112, अनुसूचित जनजाति के लिए 9, ओबीसी के लिए 68 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 32 पद आरक्षित किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: RPSC RAS 2024: वैकेंसी बढ़ी, जानिए अब कितने पदों पर होगी भर्ती?

मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न संकायों में होगी नियुक्ति

मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों के दो दर्जन संकायों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। इन संकायों में एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटो राइनो लैरिंजोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकैट्रिस्ट, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोथेरेपी और रेस्पिरेटरी जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। इसके साथ ही डॉ. रावत ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया कि प्राचार्यों और सह प्राध्यापकों के प्रोन्नति के पदों को भी शीघ्र भरने के लिए कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें: NEET MDS 2025: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, फीस, आवेदन प्रक्रिया समेत जानें जरूरी बातें

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video