ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सोया दंपति, दम घुटने से मौत

Published : Jan 18, 2025, 10:53 AM IST
ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सोया दंपति, दम घुटने से मौत

सार

शादी समारोह में शामिल होने आए इस दंपति ने रात 11 बजे के आसपास अलाव जलाया और कमरे में सो गए।

देहरादून: घर के अंदर अलाव जलाकर सोते समय धुएं से दम घुटने से एक दंपति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात को भिलांगना के द्वारी-तपला नामक स्थान पर हुई। शादी समारोह में शामिल होने आए दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि दंपति की मौत दम घुटने से हुई है। 

द्वारी-तपला के ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आए थे। समारोह में शामिल होने के बाद, रात करीब 11 बजे उन्होंने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया और कमरे में सोने चले गए। दंपति का बेटा बगल वाले कमरे में सो रहा था। अगली सुबह बेटा उन्हें जगाने के लिए कई बार कोशिश की। 

पुलिस ने बताया कि जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दंपति को बिस्तर पर मृत पाया। पुलिस ने कहा कि दंपति की मौत अलाव से निकले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video