तमिलनाडु: कमल हासन की कार पर 'हमला', विंडस्क्रीन टूट गई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तमिलनाडु में मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के मुखिया और सुपरस्टार कमल हासन की कार पर रविवार देर रात कथित हमला हुआ। मामला कांचीपुरम का है। पुलिस के मुताबिक, युवक कमल हासन का फैन था, जिसने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी। कुछ देर बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 3:05 AM IST / Updated: Mar 15 2021, 08:42 AM IST

कांचीपुरम. तमिलनाडु में मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के मुखिया और सुपरस्टार कमल हासन की कार पर रविवार देर रात कथित हमला हुआ। मामला कांचीपुरम का है। पुलिस के मुताबिक, युवक कमल हासन का फैन था, जिसने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी। कुछ देर बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कमल हासन बच गए, टूटी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी युवक ने कमल हासन की कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। कमल हासन बच गए। उन्हें कुछ नहीं हुआ लेकिन उनकी कार की विंडस्क्रीन टूट गई।

एमएनएम नेता और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एजी मौर्या ने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी के प्रमुख की कार की विंडस्क्रीन टूट गई है। जिस व्यक्ति ने हमला करने की कोशिश की उसे पुलिस को सौंप दिया गया। मोर्या ने कहा कि पार्टी ऐसे तत्वों से नहीं डरती।  
 

Share this article
click me!