तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं। यहां मतगणना 2 मई को होगी। यहां 234 सीटों पर चुनाव होंगे। इसी बीच नामांकन भरने पहुंचे एक निर्दलीय उम्मीदवार ने सबको चौंका दिया। वो 5 किलो सोना पहनकर आया था।
चेन्नई, तमिलनाडु. चुनाव कई रंग दिखाता है। कहीं लड़ाई-झगड़ा होता है, तो कहीं दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। नामांकन के दौरान अजब-गजब मंजर देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक दृश्य अलंगुलम विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरने के दौरान दिखाई दिया। तस्वीर में दिखाई दे रहा शख्स कोई ज्वैलर नहीं है और न ही कोई बाबा-बैरागी। ये हैं तिरुनलवेली जिले के रहने वाले हरि नादर। ये मंगलवार को अलंगुलम विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय पर्चा भरने पहुंचे थे। वे 5 किलो सोना पहनकर आए थे। यह देखकर लोग हैरान रह गए। लोगों में उनकी चर्चाएं होने लगीं।
हरि नादर ने अपने नामांकन में बताया कि उनके पास 11.2 किलो सोना है। यह सुनकर कर्मचारी-अधिकारी उन्हें ऊपर से नीचे तक देखते रह गए।
इससे पहले इसी विधानसभा सीट के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार पीपीई किट पहनकर नामांकन भरने आया था।
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं। यहां मतगणना 2 मई को होगी। यहां 234 सीटों पर चुनाव होंगे।
यह भी देखें