Tamil Nadu Election: जनसंपर्क के दौरान अचानक DMK कैंडिडेट दुकान पर रुककर बनाने लगे डोसा

Published : Mar 23, 2021, 01:13 PM ISTUpdated : Mar 23, 2021, 01:14 PM IST
Tamil Nadu Election: जनसंपर्क के दौरान अचानक DMK कैंडिडेट दुकान पर रुककर बनाने लगे डोसा

सार

पांच राज्यों के साथ तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही कुछ अलग नजारा देखने को मिला विरुगमवक्कम विधानसभा सीट पर। यहां से DMK प्रत्याशी प्रभाकर राजा जनसंपर्क के दौरान अचानक एक दुकान पर रुके और डोसा बनाने लगे।

चेन्नई, तमिलनाडु. पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में इस समय विधानसभा चुनाव का शोरगुल छाया हुआ है। विधानसभा चुनाव प्रचार में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही कुछ अलग नजारा देखने को मिला विरुगमवक्कम विधानसभा सीट पर। यहां से DMK प्रत्याशी प्रभाकर राजा जनसंपर्क के दौरान अचानक एक दुकान पर रुके और डोसा बनाने लगे। बता दें कि विरुगमवक्कम विधानसभा सीट चेन्नई जिले में आती है।  तमिलनाडु में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।

जानें यह भी

  • इस बार  DMK ने AMV प्रभाकर राजा को मैदान में उतारा है।प्रभाकर राजा एक युवा विंग के आयोजक हैं और तमिलनाडु वानगर संगम पेरमईप्पु नेता विक्रम राजा के बेटे हैं।
  • इस विधानसभा सीट में करीब 2.91 लाख वोटर हैं। यहां मध्यम वर्ग और निम्न-मध्यम वर्ग के मतदाताओं की बड़ी संख्या है। यहां ट्रैफिक और बाढ़ एक बड़ी समस्या है।
  • 2016 में विरुगमवक्कम में कुल 39.40 प्रतिशत वोट पड़े। 2016 में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम से वी.एन.वीरुगई रवि ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम के के थानसेकरन को 2333 वोटों के मार्जिन से हराया था।
     

 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह