इंजीनियरिंग के 3 छात्रों ने बनाया कमाल का ट्रैकर, 1 क्लिक में जानें किस जिले में कोरोना के कितने मामले

Published : Mar 26, 2020, 06:26 PM ISTUpdated : Mar 26, 2020, 07:16 PM IST
इंजीनियरिंग के 3 छात्रों ने बनाया कमाल का ट्रैकर, 1 क्लिक में जानें किस जिले में कोरोना के कितने मामले

सार

लाइव ट्रैकर कोविंडिया को महिंद्रा इकोल सेंट्रल इंजीनियरिंग कॉलेज हैदराबाद के तीन छात्रों ने बनाया है। अभी यह ट्रैकर वेबसाइट अधारित है जिसका एप भी बनाया जा रहा है।

हैदराबाद. चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी से बचने के लिए हर देश अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। भारत में भी इससे बचने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच हैदराबाद के कुछ इंजीनियरिंग के छात्रों ने कमाल करते हुए एक ऐसा लाइव ट्रैकर बनाया है जिससे जिला-वार COVID-19 के मामलों को ट्रैक किया जा सकता है।

क्या है लाइव ट्रैकर कोविंडिया ?

लाइव ट्रैकर कोविंडिया को महिंद्रा इकोल सेंट्रल इंजीनियरिंग कॉलेज हैदराबाद के तीन छात्रों ने बनाया है। अभी यह ट्रैकर वेबसाइट अधारित है जिसका एप भी बनाया जा रहा है। यह ट्रैकर, आधिकारिक वेबसाइट, स्वास्थ्य वेबसाइट और समाचार वेबसाइट से डेटा इक्कठा करता है। जिसके बाद भारत के नक्शे पर जिस जिले में संक्रमण के पुष्टि हुई होती है उस जगह को चिन्हित करता है। इससे लोग उस क्षेत्र के बारे में जानते हैं जहां वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल कर अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं।

कोविंडिया भारत का पहला जिला-वार ट्रैकर है

हालांकि देश में कोरोना संक्रमण के कितने केस हैं और किस राज्य से हैं ये तो हमें पहले से बताया जा रहा है, पर कोविंडिया के माध्यम से हम जिला-वार कोरोना का स्टेटस जान सकते हैं कि किसी जिले में कोरोना का संक्रमित पाया गया है। यह ट्रैकर भारत का पहला जिला-वार ट्रैकर है। जिसे इंजीनियरिंग के 3 छात्र राघव एनएस, अनंत श्रीकर और ऋषभ रामनाथन ने बनाया किया है।

ट्रैकर वास्तविक समय में आंकड़ो को अपडेट करता है

कोविंडिया ट्रैकर लाइव जिला-वार COVID-19 को अपडेट करता है। जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण का पता लगाने में आसानी होती है। इसके साथ ही डाटा को सत्यापित करने के लिए छात्र उसे क्रॉसचेक करते हैं। इस ट्रैकर के माध्यम से लोगों को अपने जिले और आस-पड़ोस के लोगों के बारे में सटीक जानकारी मिल सकती है। इसके माध्यम से हम कोरोना के फैलाव को देख सकते हैं कि यह कैसे पूरे भारत में फैल रहा है। 
 

PREV

Recommended Stories

पावर बैंक कहें या फोन? 10000mAh बैटरी संग आ रहा Redmi K90 Ultra
WhatsApp Tips: किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो Meta AI से ऐसे करें पता