9 साल की भारतीय बच्ची का कमाल, चिढ़ाने की कम्प्लेन के लिए बना दिया ये ऐप

सार

स्कूल में बार-बार चिढ़ाए जाने से परेशान, शिलांग में नौ साल की बच्ची ने ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन विकसित किया है जो एक व्यक्ति को गुमनाम रूप से ऐसी घटनाओं की शिकायत अधिकारियों के पास करने की सुविधा देगा

शिलांग: स्कूल में बार-बार चिढ़ाए जाने से परेशान, शिलांग में नौ साल की बच्ची ने ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन विकसित किया है जो एक व्यक्ति को गुमनाम रूप से ऐसी घटनाओं की शिकायत अधिकारियों के पास करने की सुविधा देगा।

चौथी कक्षा की छात्रा मेइदइबहुन मजॉव ने कहा कि चिढ़ाए जाने से उसका स्वास्थ्य प्रभावित होने लगा था जिसके बाद उसने इस समस्या का समाधान निकालने की जिम्मेदारी खुद ले ली।

Latest Videos

मजॉव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मुझे नर्सरी से स्कूल में चिढ़ाया जाता था। मैं बहुत प्रभावित रही। मुझे इससे इतनी नफरत थी कि मैं हमेशा इसका समाधान ढूंढती रहती थी। किसी दूसरे बच्चे के साथ यह नहीं होना चाहिए।”

यह ऐप जल्द ही गूगल प्ले पर उपलब्ध होगा जो पीड़ितों को अपनी शिकायतों और परेशान करने वाले व्यक्तियों की जानकारी अपनी पहचान उजागर किए बिना शिक्षकों, परिजन और दोस्तों को देने में मदद करेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब