Aadhaar Lock Feature: कोई भी मिसयूज नहीं कर पाएगा आपका आधार, जानें कैसे करें लॉक

Published : Jan 20, 2026, 12:25 PM IST

Aadhaar Lock Unlock Process: आधार से जुड़ी धोखाधड़ी और डेटा मिसयूज से बचने के लिए UIDAI ने लॉक और अनलॉक फीचर दिया है। इस फीचर से आप अपने आधार नंबर को लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई भी आपके परमिशन के बिना ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएगा। जानिए पूरा तरीका... 

PREV
16

आधार को लॉक करना क्यों जरूरी है?

आज आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, मोबाइल सिम, केवाईसी और कई डिजिटल सेवाओं में होता है। ऐसे में पर्सनल डेटा की सुरक्षा हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी हो जाती है। इसी जरूरत को समझते हुए UIDAI ने आधार लॉक-अनलॉक सुविधा शुरू की है, जिससे आधार होल्डर खुद तय कर सकता है कि उसका आधार कब और कैसे इस्तेमाल हो।

26

आधार लॉक-अनलॉक फीचर क्या है?

UIDAI का आधार लॉक-अनलॉक (Aadhaar Lock-Unlock) फीचर आपको अपने आधार नंबर (UID) पर पूरा कंट्रोल देता है। जब आप आधार लॉक करते हैं, तब आधार नंबर (UID) से बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक और OTP ऑथेंटिकेशन बंद हो जाता है। UID, UID टोकन और VID के जरिए सीधे आधार से पहचान वैरिफाई नहीं हो पाता, कोई भी संस्था आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकती। हालांकि, आप चाहें तो वर्चुअल ID (VID) के जरिए सेवाएं ले सकते हैं। आधार लॉक करने के दो आसान तरीके हैं।

36

वर्चुअल आईडी क्या है क्या है?

VID (Virtual ID) एक 16 अंकों का अस्थायी नंबर होता है, जो आपके आधार से लिंक रहता है। VID से ऑथेंटिकेशन हो सकता है। इससे आपका असली आधार नंबर शेयर नहीं होता। सुरक्षा और प्राइवेसी दोनों बनी रहती है।

46

आधार लॉक करने का तरीका-1

  • UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  • 'My Aadhaar' सेक्शन में जाएं।
  • 'Aadhaar Lock & Unlock' पर क्लिक करें।
  • 'UID Lock' ऑप्शन चुनें।
  • अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड डालें।
  • OTP या mAadhaar ऐप से TOTP चुनें।
  • OTP/TOTP डालकर सबमिट करें।
  • आधार लॉक होते ही आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
56

आधार लॉक करने का तरीका-2

  • गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • 'Services' सेक्शन में जाएं।
  • 'Aadhaar Lock/Unlock' ऑप्शन चुनें।
  • 'Lock Aadhaar' पर क्लिक करें।
  • OTP डालकर प्रक्रिया पूरी करें।
66

आधार अनलॉक कैसे करें?

अगर आपको आधार से दोबारा ऑथेंटिकेशन करना है, तो पहले उसे अनलॉक करना होगा। आधार अनलॉक करने के लिए लेटेस्ट 16 डिजिट का VID जरूरी है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी चाहिए। UIDAI वेबसाइट से आधार अनलॉक करने के लिए लिंक https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock पर जा सकते हैं। अनलॉक UID विकल्प चुनें। अपना लेटेस्ट VID और सिक्योरिटी कोड डालें। OTP या TOTP चुनें। OTP डालकर सबमिट करें। आपका आधार अनलॉक हो जाएगा। अगर आपको अपना 16 अंकों का VID याद नहीं है, तो आप UIDAI वेबसाइट से या SMS सर्विस के जरिए नया VID दोबारा जनरेट कर सकते हैं।

नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories