Aadhaar Update Online: UIDAI ने ऑनलाइन एड्रेस अपडेट सुविधा शुरू की है, जिससे बिना किसी सेंटर जाए मोबाइल OTP के जरिए घर बैठे पता बदला जा सकता है। जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने पर 7-10 दिनों में अपडेट हो जाता है। 

Aadhaar Address Online Update Process: आधार कार्ड अब सिर्फ एक ID नहीं, बल्कि बैंकिंग, सिम कार्ड, सरकारी योजनाओं, टैक्स फाइलिंग, स्कूल एडमिशन और हर जरूरी काम का सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन चुका है। ऐसे में अगर आपका पता बदल गया है और आधार में अपडेट नहीं है, तो कई सर्विसेज रुक सकती हैं। अब आपको एड्रेस अपडेट करने के लिए किसी सेंटर की लाइन में नहीं लगना है। UIDAI ने एड्रेस अपडेट की पूरी सुविधा ऑनलाइन कर दी है। यानी घर बैठे, मोबाइल से कुछ मिनटों में आप अपना आधार एड्रेस बदल सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, ट्रैकिंग डिटेल्स और अपडेट होने में लगने वाला समय की हर एक डिटेल्स...

आधार एड्रेस अपडेट ऑनलाइन कैसे करें?

  • UIDAI के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाएं और अपना आधार नंबर डालकर OTP लॉग-इन करें। यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • 'अपडेट आधार' सेक्शन में जाकर एड्रेस सेलेक्ट करें।
  • अपना नया एड्रेस बिल्कुल उसी तरह लिखें जैसा आपके डॉक्यूमेंट में है।
  • आधार अपडेट के लिए एक वैलिड एड्रेस प्रूफ जरूरी है।
  • साफ फोटो या PDF अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आपको URN (Update Request Number) मिलेगा, जिसके जरिए आप पूरे अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

आधार में पता अपडेट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट

राशन कार्ड

पासपोर्ट

प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट

रेंट एग्रीमेंट (लैंडलॉर्ड के सिग्नेचर के साथ)

वोटर ID

ड्राइविंग लाइसेंस

3 महीने के अंदर का बिजली, पानी या गैस बिल

आधार में पता अपडेट होने में कितना समय लगता है?

आपकी रिक्वेस्ट UIDAI की वैरिफिकेशन टीम चेक करती है, जो आमतौर पर 7 से 10 वर्किंग डेज़ में पूरी हो जाती है। जब अपडेट मंजूर हो जाता है, तो आप तुरंत अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार एड्रेस अपडेट करना क्यों जरूरी है?

सही पता न होने पर कई दिक्कतें आ सकती हैं। इससे बैंकिंग KYC रिजेक्ट हो सकती है, नए SIM की वेरिफिकेशन में समस्या आ सकती है, सरकारी योजनाओं का लाभ रुक सकता है, पासपोर्ट और PAN लिंकिंग में दिक्कत हो सकती है, इनकम टैक्स रिटर्न में मिसमैच हो सकता है।

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड में गलती? ऑनलाइन ऐसे करें ठीक- स्टेप-बाय-स्टेप जानिए सारी जानकारी

ये भी पढ़ें-New Aadhaar App: कौन-सी जानकारी शेयर करनी है-कौन नहीं, अब ये तय कर सकेंगे!