Jio , Airtel और Vi के ये हैं सबसे किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान, रोजाना 2GB डेटा के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Best Prepaid Plan: यदि आपका उपयोग और भी अधिक है और आप अधिक दैनिक डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं, तो अच्छी बात यह है कि हमने आपका काम आसान कर दिया है। आज यहां हम आपको 2 जीबी डेली डेटा के साथ वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Anand Pandey | / Updated: Jul 15 2022, 07:51 AM IST

टेक डेस्क. Airtel, Vodafone Idea और Jio तीनों टेलीकॉम दिग्गज हैं जो वर्तमान में 1GB से 3GB तक के दैनिक डेटा प्लान पेश कर रहे हैं। वोडाफोन ने एक विशेष डबल डेटा ऑफर भी पेश किया है, जहां कंपनी चुनिंदा सर्किलों में अपने तीन प्लान पर दोगुना डेटा दे रही है। हालांकि आज हम आपको सिर्फ उन्हीं प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें कंपनी रोजाना 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दे रही है। आइए जानते हैं एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा प्लान्स के बारे में।

एयरटेल 2GB दैनिक डेटा प्रीपेड रिचार्ज प्लान
1.एयरटेल का सबसे सस्ता 2GB डेली डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस के साथ फ्री अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। कंपनी 295.76 रुपये की योजना भी पेश करती है, जो 252 रुपये की योजना के समान लाभ और वैधता प्रदान करती है, लेकिन अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करती है।

Latest Videos

2.एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के दैनिक डेटा प्लान के सभी लाभ 252.54 रुपये के समान हैं। इन प्लान्स में 2 जीबी डेली डेटा, फ्री अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, फ्री 100 डेली एसएमएस भी मिलते हैं। हालांकि, उनकी वैधता अलग है। एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के प्लान क्रमशः 56 दिनों और 84 दिनों की वैधता प्रदान करते हैं। अगर आप एक साथ पूरे साल का रिचार्ज करना चाहते हैं तो कंपनी 2116.95 रुपये का एक प्लान भी पेश करती है, जिसमें ऊपर बताए गए प्लान की तरह ही सभी फायदे हैं, इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

Vodafone Idea डेली 2GB डेटा प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Vodafone Idea Limited फिलहाल के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान्स पर डबल डेटा मिलता है। पहले इन प्लान्स में 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता था और अब इन प्लान्स पर सीमित समय के लिए रोजाना 4 जीबी डेटा मिल रहा है। इनकी वैधता क्रमशः 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है। इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। इसके अलावा Vodafone यूजर्स को 499 रुपये का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है। याद दिला दें कि 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के प्लान में कंपनी पूरे साल की वैलिडिटी के लिए रिचार्ज प्लान पेश करती है, लेकिन 2 जीबी डेली डेटा के लिए ऐसा कोई लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान उपलब्ध नहीं है।

Reliance Jio 2GB डेली डेटा प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Jio के 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये के चारों प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो से जियो पर आपको 100 फ्री डेली एसएमएस और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि, जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैलिडिटी क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिन है। Jio के पास 2,599 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें 2,399 रुपये के प्लान के समान लाभ और वैधता है, लेकिन यूजर्स को इस प्लान में कुल 10GB अतिरिक्त डेटा और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आप सालाना प्लान के साथ-साथ Disney Hotstar की। मेंबरशिप चाहते हैं तो निश्चित तौर पर यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

यह भी पढ़ेंः- 

आ गई सबसे एडवांस्ड AMOLED डिस्प्ले वाली Amazfit GTS 4 Mini वॉच, फुल चार्ज में 15 दिन चलेगी

लुक्स एंड फीचर्स में सबको फेल करने आ गई Noise की स्मार्टवॉच, कीमत 2000 से भी कम ,1 साल की वारंटी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts