भारतीय टेलिकॉम कंपनियों में हिस्सेदारी के लिए होड़, अब एयरटेल में निवेश पर Amazon की नजर

Published : Jun 04, 2020, 05:26 PM IST
भारतीय टेलिकॉम कंपनियों में हिस्सेदारी के लिए होड़, अब एयरटेल में निवेश पर Amazon की नजर

सार

अमेजन इस डील को मौजूदा मार्केट रेट पर खरीदना चाहती है। एयरटेल भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और इसके करीब 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

बिजनेस डेस्क। भारतीय टेलिकों कंपनियों में हिस्सा खरीदने के लिए विदेशी कंपनियों में होड नजर आ रही है। मुकेश अंबानी की जियो में फेसबुक और दूसरी बड़ी कंपनियों के निवेश के बाद एक एयरटेल और वोडाफोन आइडिया में कई दिग्गज कंपनियों की ओर से हिस्सेदारी खरीदने की खबर आई। अब अमेजन के भारती एयरटेल में निवेश की खबरें आ रही हैं। 

सूत्रों के आधार पर कुछ बिजनेस रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेज़न एयरटेल में 2 अरब डॉलर का निवेश करने पर विचार कर रही है। फिलहाल अमेज़न और एयरटेल की डील को लेकर कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है। बातचीत शुरुआती चरण में बताई जा रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन, एयरटेल में करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। अमेजन इस डील को मौजूदा मार्केट रेट पर खरीदना चाहती है। एयरटेल भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और इसके करीब 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि डील की चर्चाओं पर अमेजन और भारती एयरटेल ने टिप्पणी से इनकार किया है। 

क्यों हिस्सेदारी बेच रही हैं भारतीय कंपनियां 
दरअसल, जियो ने कर्ज कम करने के लिए विदेशी कंपनियों को हिस्सेदारी बेची है। अब जियो की तरह पर उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल भी हैं। वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल पर कर्ज का काफी दबाव है। 

भारतीय मार्केट पर दिग्गजों की नजर 
फेसबुक के बाद गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों और अब अमेज़न की ओर से भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में निवेश की हलचलों से एक बात साफ है कि दिग्गज टेक कंपनियों को भारत में भविष्य की डिजिटल इकोनॉमी आकर्षित कर रही है। टेक की सभी दिग्गज कंपनियों के लिए भारत एक अहम बाजार है। खासकर अमेजन ने भारत में 6.5 अरब डॉलर इन्वेस्ट करने की प्रति​बद्धता जताई है। भारत के ईकॉमर्स क्षेत्र में अमेजन की मजबूत पकड़ है। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स