रिलायंस JIO में बंपर ऑफर, 249 रुपए रिचार्ज करने पर चार गुना फायदा; मिलेगा ये सब

रिलायंस जियो कस्टमर्स को 249 रुपए या इससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर पहले से चार गुना ज्यादा फायदा दे रही है।
 

टेक डेस्क। रिलायंस जियो कस्टमर्स को 249 रुपए या इससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर पहले से चार गुना ज्यादा फायदा दे रही है। जून महीने में रिचार्ज करवाने पर कंपनी नया ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को AJIO, Trends, Trends फुटवियर और रिलायंस डिजिटल के कूपन दे रही है। यह ऑफर उन कस्टमर्स के लिए है, जो रिलांयस जियो के एक्टिव सब्सक्राइबर हैं और जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान में शामिल हैं। यह ऑफर 1 जून से दिया जा रहा है।

कितने के रिचार्ज पर है यह ऑफर
यह ऑफर 249, 349, 399, 444, 555, 599, 1299, 2121, 2399 और 4999 रुपए का रिचार्ज करवाने पर मिलेगा। पार्टनर कूपन सब्सक्राइबर के MyJio ऐप में क्रेडिट किया जाएगा। ऐसा रिचार्ज करवाने के 72 घंटे के भीतर किया जाएगा। अगर सब्सक्राइबर को  AJIO, Trends, Trends फुटवियर के एक से ज्यादा कूपन मिले हैं, तो उन्हें हर महीने एक कूपन दिया जाएगा। क्रेडिट होने के 30 दिन के भीतर कूपन एक्सपायर हो जाएगा।

Latest Videos

क्या मिलेंगे फायदे
इस ऑफर में  249 रुपए का रिचार्ज करने पर कस्टमर को AJIO, Trends,Trends फुटवियर का 300 रुपए वाला कूपन और रिलायंस डिजिटल का 249 रुपए वाला कूपन मिलेगा। 349 रुपए के रिचार्ज पर AJIO,Trends,Trends फुटवियर के 300 रुपए वाले दो कूपन और रिलायंस डिजिटल का 349 रुपए वाला एक कूपन मिलेगा। जो कस्टमर 399 रुपए का रिचार्ज करवाएंगे, उन्हें AJIO,Trends, Trends फुटवियर 300 रुपए वाला दो कूपन और रिलायंस डिजिटल का 399 रुपए का एक कूपन मिलेगा। 444 रुपए का रिचार्ज करवाने पर AJIO,Trends,Trends फुटवियर के 300 रुपए वाले दो कूपन के साथ रिलायंस डिजिटल का 44 रुपए वाला एक कूपन मिलेगा।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल