
टेक डेस्क। रिलायंस जियो कस्टमर्स को 249 रुपए या इससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर पहले से चार गुना ज्यादा फायदा दे रही है। जून महीने में रिचार्ज करवाने पर कंपनी नया ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को AJIO, Trends, Trends फुटवियर और रिलायंस डिजिटल के कूपन दे रही है। यह ऑफर उन कस्टमर्स के लिए है, जो रिलांयस जियो के एक्टिव सब्सक्राइबर हैं और जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान में शामिल हैं। यह ऑफर 1 जून से दिया जा रहा है।
कितने के रिचार्ज पर है यह ऑफर
यह ऑफर 249, 349, 399, 444, 555, 599, 1299, 2121, 2399 और 4999 रुपए का रिचार्ज करवाने पर मिलेगा। पार्टनर कूपन सब्सक्राइबर के MyJio ऐप में क्रेडिट किया जाएगा। ऐसा रिचार्ज करवाने के 72 घंटे के भीतर किया जाएगा। अगर सब्सक्राइबर को AJIO, Trends, Trends फुटवियर के एक से ज्यादा कूपन मिले हैं, तो उन्हें हर महीने एक कूपन दिया जाएगा। क्रेडिट होने के 30 दिन के भीतर कूपन एक्सपायर हो जाएगा।
क्या मिलेंगे फायदे
इस ऑफर में 249 रुपए का रिचार्ज करने पर कस्टमर को AJIO, Trends,Trends फुटवियर का 300 रुपए वाला कूपन और रिलायंस डिजिटल का 249 रुपए वाला कूपन मिलेगा। 349 रुपए के रिचार्ज पर AJIO,Trends,Trends फुटवियर के 300 रुपए वाले दो कूपन और रिलायंस डिजिटल का 349 रुपए वाला एक कूपन मिलेगा। जो कस्टमर 399 रुपए का रिचार्ज करवाएंगे, उन्हें AJIO,Trends, Trends फुटवियर 300 रुपए वाला दो कूपन और रिलायंस डिजिटल का 399 रुपए का एक कूपन मिलेगा। 444 रुपए का रिचार्ज करवाने पर AJIO,Trends,Trends फुटवियर के 300 रुपए वाले दो कूपन के साथ रिलायंस डिजिटल का 44 रुपए वाला एक कूपन मिलेगा।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News