Airtel के इस प्रीपेड प्लान में मिलेगा रोजाना 500MB डेटा फ्री, ऐसे उठायें Offer का मजा

Published : Nov 30, 2021, 11:10 AM ISTUpdated : Dec 01, 2021, 11:17 AM IST
Airtel के इस प्रीपेड प्लान में मिलेगा रोजाना 500MB डेटा फ्री, ऐसे उठायें Offer का मजा

सार

अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बाद, एयरटेल (Airtel) अब यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ 500MB डेटा फ्री देकर कुछ राहत देना चाहता है।

टेक डेस्क. अपने प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद अब एयरटेल अपने ग्राहकों को मुफ्त डेटा दे रहा है।  एयरटेल ने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ प्रतिदिन 500MB अतिरिक्त डेटा देना शुरू कर दिया है। अगर आप अपने मोबाइल नंबर को 265 रुपए, 299 रुपए, 719 रुपए और 839 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो आपको फ्री में 500MB डेटा मिलेगा। एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ को संशोधित किया जो अब 99 रुपए से शुरू होगा। हालांकि इन योजनाओं की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, एयरटेल ने अधिक टॉकटाइम और अधिक डेटा का वादा किया है।

इन प्लान पर मिल रहा फ्री डाटा 

टेलीकॉमटॉक के अनुसार, एयरटेल अब ग्राहकों को अतिरिक्त मोबाइल डेटा प्रदान करके उन्हें कुछ राहत देने की कोशिश कर रहा है। हालांकि यह सभी प्रीपेड प्लान्स पर लागू नहीं है।  265 रुपए एयरटेल प्रीपेड प्लान 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ आता है। 299 रुपए के प्रीपेड प्लान में 28 और 84 दिनों के लिए 2GB दैनिक डेटा मिलता है, जबकि 839 रुपए के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है। एयरटेल के नए मुफ्त अतिरिक्त डेटा प्लान के साथ यूजर को उनके मौजूदा डेटा प्लान के आधार पर 500MB फ्री डेटा मिलेगा।

ऐसे उठा पाएंगे ऑफर का मजा

एयरटेल को अतिरिक्त डेटा प्राप्त करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को डाऊनलोड करना होगा। गौरतलब है कि प्लान के वैलिड होने तक अतिरिक्त डेटा वैलिड रहेगा। इसलिए यदि आपने अतिरिक्त 500MB डेटा का उपयोग नहीं किया है और यदि योजना समाप्त हो जाती है, तो आप डेटा को आगे नहीं ले जा पाएंगे। यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे टॉप-पॉप प्लान काम करते हैं। ऐड-ऑन डेटा केवल तब तक मान्य है जब तक कि आपका मुख्य प्रीपेड प्लान सक्रिय न हो। एक बार जब आपकी प्राइमरी प्रीपेड योजना समाप्त हो जाती है, तो ऐड ऑन योजना भी समाप्त हो जाएगी।  एयरटेल का नया अतिरिक्त डेटा ऑफर वेबसाइट पर लाइव हो गया है, लेकिन कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए वैध है या नहीं।

यह भी पढ़ें.

Poco इंडिया में जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला Laptop, कम कीमत में देगा Realme को टक्कर

Twitter ला रहा अबतक का सबसे धांसू Reaction Feature, अब चैट करना होगा और भी मजेदार

बढ़े प्लान की कीमतों में Jio, Vodafone Idea और Airtel में किसके प्लान पड़ेंगे सबसे सस्ते, यहां देखें पूरी लिस्ट

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स