Airtel दे रही है अपने चुनिंदा कस्टमर्स को 1GB फ्री डेटा, जानें डिटेल्स

Published : Jul 27, 2020, 04:32 PM IST
Airtel दे रही है अपने चुनिंदा कस्टमर्स को 1GB फ्री डेटा, जानें डिटेल्स

सार

हाल ही में रिलायंस जियो अपने प्लान में फ्री डेटा का ऑफर लेकर आई थी। अब एयरटेल के स्पेशल प्लान में चुनिंदा ग्राहकों के लिए फ्री डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। 

टेक डेस्क। हाल ही में रिलायंस जियो अपने प्लान में फ्री डेटा का ऑफर लेकर आई थी। अब एयरटेल के स्पेशल प्लान में चुनिंदा ग्राहकों के लिए फ्री डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर एयरटेल के चुनिंदा यूजर्स को एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर दिया जा रहा है। यह एक्स्ट्रा डेटा सिर्फ 3 दिनों के लिए दिया जा रहा है। रिलायंस जियो ने भी अपने प्री-पेड सब्सक्राइबर्स के लिए चुनिंदा जियो यूजर्स को 2 जीबी मुफ्त डेटा दिया था।

ट्रायल बेसिस पर दिया जा रहा है डेटा
इस प्लान की जानकारी सबसे पहले OnlyTech के फोरम मेंबर डीजे रॉय ने सार्वजनिक की। एयरटेल सब्सक्राइबर ने जब अपने प्री-पेड अकाउंट को 48 रुपए वाले डेटा पैक से रिचार्ज किया तो उन्हें कुल 4 जीबी डेटा मिला। बता दें कि इस डेटा पैक में कंपनी 3 जीबी डेटा ऑफर करती है। एयरटेल 1 जीबी डेटा मुफ्त दे रही है। टेलिकॉम कंपनी ने रॉय को एक मैसेज भेजकर उनके अकाउंट में 1 जीबी डेटा मुफ्त दिए जाने की जानकारी दी। एयरटेल ने मैसेज में बताया कि 1 जीबी फ्री डेटा की वैलिडिटी 3 दिन की है और इसे ट्रायल बेसिस पर दिया जा रहा है।

49  रुपए के स्मार्ट रिचार्ज पैक में भी 1 जीबी डेटा
एयरटेल 49 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज पैक में भी ट्रायल बेसिस पर 1 जीबी फ्री डेटा दे रही है। 49 रुपए वाले पैक में कंपनी 100 एमबी डेटा ऑफर करती है। इसमें 38.52 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। कंपनी ने कस्टमर को 1 जीबी मुफ्त डेटा दिए जाने की जानकारी मेसेज भेजकर दी। यह डेटा 3 दिन की वैलिडिटी के साथ क्रेडिट किया गया। 

सभी यूजर्स को नहीं मिल सकता फ्री डेटा
नए प्लान के रिचार्ज पर जरूरी नहीं कि सभी यूजर्स को 1 जीबी मुफ्त डेटा ना मिले। दरअसल, एयरटेल कम दाम वाले प्लान के लिए कुछ एक्स्ट्रा फायदा दे रही है। एयरटेल का यह फ्री डेटा क्रेडिट प्रोग्राम काफी हद तक जियो के 2 जीबी मुफ्त डेटा ऑफर जैसा ही है। जियो के चुनिंदा ग्राहकों को हर दिन के हिसाब से 2 जीबी डेटा फ्री मिलने की बात सामने आई थी।

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम