Airtel ने दी खुशखबरी! पेश किए 4 नए किफायती प्रीपेड प्लान, यूजर्स को अब मिलेंगे ये बेनिफिट

Published : Jul 06, 2022, 02:56 PM IST
Airtel ने दी खुशखबरी! पेश किए 4 नए किफायती प्रीपेड प्लान, यूजर्स को अब मिलेंगे ये बेनिफिट

सार

Airtel launched 4 new Affordable Recharge Plans: एयरटेल ने चार नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए, जिनमें दो स्मार्ट रिचार्ज पैक और दो रेट-कटिंग प्लान शामिल हैं। चारों प्लान की कीमत 150 रुपए से कम है।

टेक डेस्क. अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं और ऐसा प्रीपेड प्लान चाहते हैं जो एक महीने तक चले और इसकी कीमत भी कम हो तो आपके लिए खुशखबरी है। एयरटेल ने चार नए और किफायती प्रीपेड प्रोग्राम पेश किए हैं। टेलीकॉमटॉक ने शुरुआत में एयरटेल के दो प्लान  के बारे में जानकारी दी थी। एयरटेल के इन चारों प्लान की कीमत क्रमश: 109 रुपए, 111 रुपए, 128 रुपए और 131 रुपए है। आइए जानते हैं उनके बारे में 

एयरटेल 109 रुपए का प्लान 
इस लिस्ट में एयरटेल के 109 रुपए वाले सस्ते प्लान की बात करें तो इस पर 200 एमबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 2.5 स्टॉप प्रति मिनट की दर से इस प्रोग्राम के तहत लोकल और एसटीडी कॉल की जा सकेगी। इस प्रोग्राम के लिए 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है।

एयरटेल 111 रुपए का प्लान
अब हम बात कर रहे हैं 111 रुपए के प्लान की तो इसमें आपको 109 रुपए वाले बेनिफिट्स ही देखने को मिलेंगे। लेकिन इस प्लान मे आपको पुरे एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी यानि अगर आप 1 अगस्त को दोबारा रिचार्ज लेते हैं तो आपका कन्फर्मेशन 1 सितंबर को होगा। यह तब तक किया जाएगा जब तक कि 2.5 मिनट प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल भी इस प्लान मे मिलती हैं। इस प्लान के लिए 99 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा।

एयरटेल 128 रुपए का प्लान
प्रीपेड एयरटेल 128 रुपए के प्लान में 30 वर्किंग डेज मिलेंगे। इस प्लान पर कोई टॉक टाइम उपलब्ध नहीं होगा। इस सिस्टम के तहत 2.5 स्टॉप प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल की जा सकेगी। इस कार्यक्रम में 50 एमबी प्रति एमबी की दर से डाटा उपलब्ध होगा।

एयरटेल 131 रुपए का प्लान प्रीपेड
एयरटेल 131 रुपए के प्लान पर भी एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के लिए कोई टॉक टाइम उपलब्ध नहीं होगा। इस सिस्टम के तहत 2.5 स्टॉप प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल की जा सकेगी। इस कार्यक्रम में 50 एमबी प्रति एमबी की दर से डाटा उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः- 

अब बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए दिन –रात ऐसे चलाएं Netflix, Jio यूजर को करना है ये छोटा काम

अब अपनी GF से छुपा पाएंगे व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन स्टेटस, रात भर करें चैट,किसी को भी नहीं चलेगा पता

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स