Amazon Alexa में आया नया फ़ीचर, अब कई आवाज़ों को लगा पायेगा पता

अब Alexa आपको फालतू के बिजली खर्च से भी बचायेगा। अगर आप ने नल खुला छोड़ रखा है तो Alexa आपको नोटिस भेजेगा की आप जल्द नल को बंद कर दें।

टेक डेस्क. अमेजन (Amazon) ने एलेक्सा (Alexa) की वॉइस पहचाने की छमताओं को और ज्यादा अपग्रेड किया है। Android Central की रिपोर्ट के अनुसार Alexa अब बहते पानी और किसी डिवाइस की बीप को पहचान सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है की यूजर खुद को इन्फॉर्म करने के लिए एलेक्सा में रूटीन सेट कर सकते हैं। जब वॉशर बीप करेगा तो इसका मतलब है कि कपड़े धोने का काम खत्म हो गया है। जब एलेक्सा को पता चलेगा कि नल खुला छोड़ दिया गया है तो वो यूजर को नोटिस और मैसेज भेजेगा ताकि यूजर आकर उसे बंद कर सके।

यह फीचर आपके स्मार्ट स्पीकर को आस-पास की हलचल को पता लगाने और दिनचर्या शुरू करने की अनुमति देगा। रात होने पर एलेक्सा ऑटोमैटिक लाइट ऑन करने के लिए बोलेगा। ये घड़ी के साथ 4Gen Echo Echo Dott के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये नई साउंड आइडेंटिफाई फीचर यूजर की ऊर्जा को बचाने में मदद करेंगे। इसके साथ साथ वे फालतू के बिल से आपको बचायेगा।

Latest Videos

कई तरह के फीचर को किया गया है ऐड

अमेज़ॅन (Amazon) ने पहले सितंबर में अपने कार्यक्रम में कहा था कि वह कस्टम साउंड को पहचानने के लिए एलेक्सा को प्रोग्राम करने की क्षमता जोड़ देगा, लेकिन यह सुविधा अभी तक नहीं आई है।रिटेल दिग्गज ने अल्ट्रासाउंड मोशन डिटेक्शन की भी घोषणा की है, जो आपको अतिरिक्त इको डिवाइस पर "ऑक्यूपेंसी रूटीन" सेट करने की अनुमति देगा। अब Alexa आपको फालतू के बिजली खर्च से भी बचायेगा। अगर आप ने नल खुला छोड़ रखा है तो Alexa आपको नोटिस भेजेगा की आप जल्द नल को बंद कर दें।

यह भी पढ़ें.

Vivo ला रहा गजब का धांसू फोन, अपने मुताबिक स्क्रीन बड़ा और छोटा कर पाएंगे आप

अगले साल फरवरी में लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, एक साथ चार फोन होंगे लॉन्च

iPhone 12 Pro पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का बंपर छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'