iPhone 12 खरीदने का बढ़िया मौक, यहां मिल रही है सबसे ज्यादा 11,901 रु की छूट, पुराना फोन भी बदलने का मौका

Amazon का 2021 का प्राइम डे सेल लाइव हो गया है। 26 जुलाई की रात से शुरू हुई ये सेल 27 जुलाई तक चलेगी। यानी खरीदारी के लिए 2 दिन का समय है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास Amazon Prime मेंबरशिप होनी चाहिए। इसके बिना iPhone 12 डील नहीं देख पाएंगे।

नई दिल्ली. अगर आप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस बार आईफोन 12 खरीदने का बढ़िया मौका है। ऐसा इसलिए कहा जा रह है क्योंकि अभी iPhone 12 अपनी सबसे कम कीमत पर है। इसलिए बेहतर है कि आप ऑफर खत्म होने से पहले खरीद लें। जिस डिस्काउंट की बात की जा रही है वह Amazon Prime Day सेल पर मिल रहे हैं। ये सेल आज से शुरू हुई और कल यानी 27 जुलाई तक चलेगी। iPhone 12 पर 11,900 रुपए से ज्यादा की छूट है। 

क्या है अमेजन प्राइम डे सेल?
Amazon का 2021 का प्राइम डे सेल लाइव हो गया है। 26 जुलाई की रात से शुरू हुई ये सेल 27 जुलाई तक चलेगी। यानी खरीदारी के लिए 2 दिन का समय है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास Amazon Prime मेंबरशिप होनी चाहिए। इसके बिना iPhone 12 डील नहीं देख पाएंगे।

Latest Videos

क्या है प्राइम मेंबरशिप?
अगर आपके पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है, तो आप इसे अपने अमेजन अकाउंट का इस्तेमाल करके कभी भी ले सकते हैं। प्राइम मेंबरशिप की कीमत साल में 999 रुपए और 3 महीने के लिए 329 रुपए है।

iPhone 12 के लिए बेस्ट डील
अमेजन iPhone 12 64GB को 67,999 रुपए में बेच रहा है। इसकी मूल कीमत 79,900 रुपए से 11,901 रुपए कम है। यह iPhone 12 पर अब तक का सबसे बढ़िया डील है।

बैंक की तरफ से भी छूट
iPhone 12 पर Amazon 11,900 रुपए से अधिक की छूट दे रहा है। इसके अलावा बैंक भी कुछ छूट दे रहे हैं। जैसे कि अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप बिना ईएमआई 1250 रुपए और ईएमआई पर 1,750 रुपए की छूट ले सकते हैं। आप पहले वाली डील चुनते हैं तो  iPhone 12 की कीमत 66,749 रुपए पड़ेगी और अगर दूसरी डील लेते हैं तो फोन 66,249 रुपए में पड़ेगा। 

इसके अलावा IPhone 12 पर एक एक्सचेंज ऑफर है, जहां आप अपने पुराने फोन का 13,400 रुपए तक पा सकते हैं। इस छूट के बाद iPhone 12 की कीमत 54,599 रुपए हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi