Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन प्लान में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। महीने का 329 रुपए वाला प्लान अब 459 रुपए में मिलेगा।
टेक डेस्क. अमेज़ॉन (Amazon) के आधिकारिक पेज में कहा गया है कि यूएस ई-कॉमर्स और मीडिया दिग्गज अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत दिसंबर में 50 फीसदी तक बढ़ जाएगी। अमेज़ॅन ऐप से एक नया स्क्रीनशॉट पुष्टि करता है कि वर्तमान वार्षिक प्राइम सब्सक्रिप्शन योजना, जिसकी कीमत 999 रुपए है 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। उसके बाद, अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपए में मिलेगा। पिछले प्लान से लगभग 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
सारे प्लान हुए दोगुना महंगे
जिन यूजर को अपने अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन को रेन्यू करना है वो 13 दिसम्बर से पहले अपने प्लान को अपडेट करा लें वरना उन्हें 999 रुपए की जगह 14,999 रुपए देने पड़ेंगे। Amazon ने नया प्राइम मेंबरशिप फीस दिखाते हुए अपने वेबपेज को भी अपडेट कर दिया है। पिछली सब्सक्रिप्शन में 129 रुपए, 329 रुपए और 999 रुपए की कीमतों पर मासिक, तीन महीने और 1 साल की सब्सक्रिप्शन शामिल है।
कंपनी के ऑफिसियल सपोर्ट पेज के अनुसार, कंपनी उस दिन से अगली सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर से ऑटोमैटिक रूप से शुल्क लेगी जब नि: शुल्क ट्रायल या सब्सक्रिप्शन पैक खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि Amazon ने प्राइम मेंबरशिप में बढ़ोतरी 5 साल बाद की है।
ऐसे बचा सकते हैं 700 रूपए
अगर आपको पैसे बचने है तो आप ये चेक कर लें की आपका सब्सक्रिप्शन पैक कब खत्म हो रहा है। अगर आपका प्लान दिसम्बर महीने खत्म होने वाला है तो आप 13 दिसंबर से पहले 1 साल वाला रिचार्ज करके कम से कम 700 रूपए तक की बचत कर सकते है। मौजूदा प्लान में तभी तक छूट है जबतक आप 13 दिसंबर से पहले कोई प्लान एक्टिव नहीं करा लेते। अगर आप 13 दिसंबर के बाद प्लान रिन्यू कराते हैं तो आपको प्लान करीब दुगुना महंगा पड़ेगा।
यह भी पढ़ें.
WhatsApp Update: इस नए फीचर के बाद खुद से कस्टम स्टिकर बना पाएंगे, मैसेज एक्सपेरिएंस बदलेगा
Samsung को टक्कर देने One Plus अगले साल लॉन्च करेगा शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन, लीक हुई इमेज
Amazon 'Mega Music Fest' BoAt, Sony, JBL हेडफोन्स, स्पीकर्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट