Amazon Summer Sale: iPhone 13 पर मिल रहा 15 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, यहां देखें डील्स और ऑफर

Amazon Summer Sale के दौरान iPhone 13 के 256GB और 512GB मॉडल पर 10,000 रुपए की छूट मिल रही है। ये ऑफर सभी कलर ऑप्शन पर उपलब्ध है। यह डील दो दिनों में यानी 6 मई को खत्म होगी। 

टेक डेस्क. भारत में Apple iPhone 13 की कीमत अमेज़न समर सेल 2022 के हिस्से के रूप में अमेज़न पर 15,000 रुपए तक कम हो गई है। फोन ने हाल ही में कुछ दिनों पहले 10,000 रुपए की कीमत में गिरावट देखी थी, और अब, इसकी कीमत Apple iPhone 13 में और भी 5,000 रुपए की गिरावट आई है। 15,000 रुपए की छूट iPhone 13 128GB मॉडल तक सीमित है। अमेज़न समर सेल के दौरान iPhone 13 के 256GB और 512GB मॉडल पर 10,000 रुपए की छूट मिल रही है। ये ऑफर सभी कलर ऑप्शन पर उपलब्ध है। यह डील दो दिनों में यानी 6 मई को खत्म होगी। 

Amazon Summer Sale: iPhone 13 ऑफर और डील 

Latest Videos

Apple iPhone 13 का 128GB मॉडल  79,900 रुपए में लॉन्च हुआ था। 128GB यूनिट अब अमेज़न इंडिया पर 64,900 रुपए  में उपलब्ध है, जो कि 15,000 रुपए की छूट है। वही फोन फिलहाल एपल के ई-कॉमर्स स्टोर पर 79,900 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 69,990 रुपये में बेचा जा रहा है। यहां तक कि ऑफलाइन स्टोर्स में भी कीमतें लगभग 70,000 रुपए हैं। यह डील सभी iPhone 13 कलर ऑप्शन- ब्लू, पिंक, मिडनाइट, स्टारलाईट और प्रोडक्ट रेड के लिए उपलब्ध है। IPhone 13 256GB यूनिट पर 10,410 रुपए की छूट मिलती है, जिसका मतलब है कि यह 79,490 रुपए में मिल रहा है। iPhone 12 512GB वैरिएंट पर 10,000 रुपए की छूट मिलती है, कीमत 1,09,900 रुपए से घटकर 99,900 रुपए हो जाती है। 

iPhone 13: स्पेसिफिकेशंस

IPhone 13 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है और यह 5G के समर्थन के साथ A15 बायोनिक चिप से लैस है। इसमें पीछे की तरफ 12MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का सेल्फी कैमरा है। फोन IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटेड भी है। स्मार्टफोन  20W वायर्ड चार्जिंग और 15W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें-

धांसू फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत

Amazon Summer Sale 2022: इन लैपटॉप पर मिल रहा 23,500 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, यहां जाने ऑफर और कीमत

Amazon Summer Sale: iQOO के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर

Share this article
click me!

Latest Videos

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
Pujari Granthi Samman Yojana : हर माह 18000 रुपए, Delhi Election से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक