ट्विटर के सरकारी और कॉमर्शियल यूजर्स पर लगेगा चार्ज, एलन मस्क ने ट्वीट कर बताई इसकी वजह

Published : May 04, 2022, 01:07 PM ISTUpdated : May 04, 2022, 01:14 PM IST
ट्विटर के सरकारी और कॉमर्शियल यूजर्स पर लगेगा चार्ज, एलन मस्क ने ट्वीट कर बताई इसकी वजह

सार

ट्विटर ज्यादा समय तक सभी यूजर्स के लिए फ्री नहीं रहेगा। कंपनी के ओनर एलन मस्क ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हाेगा, जो अपने यूजर्स से बातचीत करने के एवज में कुछ पैसे लेगा। हालांकि, यह सबके लिए नहीं होगा। 

वाशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musl) ने मंगलवार को कॉमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए ट्विटर के इस्तेमाल पर चार्ज लगाने के संकेत दिए। मस्क ने ट्वीट किया- कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए शायद थोड़ी सी कीमत चुकानी पड़े। मस्क ने एक अन्य ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही। उस ट्वीट में उन्होंने दावा किया था कि मुफ्त में सेवाएं देना भाईचारे के संगठन, फ्रीमेसन के पतन का कारण था।

ट्विटर की पॉलिसी में बदलाव ला रहे मस्क
टेस्ला के सीईओ ने ट्वीट किया- आखिरकार, फ्रीमेसन का पतन उनकी पत्थर काटने की सेवाओं को बिना कुछ लिए दे रहा था। यदि ट्विटर पे-टू-पोस्ट नीति लागू करता है, तो यह पहली बड़ी सोशल मीडिया कंपनी बन जाएगी जो, उपयोगकर्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म से बातचीत करने के लिए चार्ज करेगी। टेस्ला के सीईओ के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद कई नीतिगत बदलाव लाने में लगे हुए हैं। इससे पहले, मस्क ने ट्विटर की सेंसरशिप नीति की भी आलोचना की थी। उन्होंने हंटर बाइडेन के बारे में न्यूयॉर्क पोस्ट की कहानी को ब्लॉक करने के लिए कंपनी द्वारा 2020 में किए गए निर्णय को गलत बताया। उन्होंने इस कदम को अविश्वसनीय रूप से अनुचित कहा। मस्क ने एक बयान में कहा- स्वतंत्र भाषण एक कामकाजी लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।


सभी को वेरिफाइड अकाउंट देंगे मस्क 
मस्क ने हा  - मैं नई सुविधाओं के साथ उत्पाद को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर, स्पैमबॉट्स को हराकर और सभी लोगों को वेरिफाइड करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है। मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। गौरतलब है कि मस्क कंपनी के लिए नया सीईओ भी तलाश रहे हैं। अभी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ हैं। जल्द ही ट्विटर से उनकी विदाई हो सकती है। उन्हें हटाने के लिए कंपनी को उन्हें 321 करोड़ रुपए की राशि अदा करनी होगी। हालांकि, मस्क के लिए यह बहुत मायने नहीं रखता।

यह भी पढ़ें 
आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी OnePlus 10R स्मार्टफोन की पहली सेल, ऐसे मिलेगा 2,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट
ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस पर रखती है कड़ी नजर

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स