- Home
- Technology
- Tech News
- ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस पर रखती है कड़ी नजर
ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस पर रखती है कड़ी नजर
- FB
- TW
- Linkdin
Dizo Watch S
Realme के TechLife ब्रांड, Dizo ने इस सप्ताह Dizo Watch S लॉन्च किया। यह एक स्क्वायर डिजाइन और घुमावदार किनारों के साथ आता है। स्मार्टवॉच 150 से अधिक वॉच फेस और 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड जैसी फीचर्स के साथ आती है। यह 1,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है।
Colorfit Pulse
कलरफिट पल्स में 1.4 इंच का फुल टच डिस्प्ले मिलता है और इसमें अन्य हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलती हैं जैसे कि SpO2 मॉनिटर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर और साथ ही 8 स्पोर्ट्स मोड। आप क्लाउड-आधारित वॉच फ़ेस का इस्तेमाल करने में भी सक्षम होंगे। कंपनी 10 दिनों की बैटरी लाइफ का वादा करती है। घड़ी की कीमत 1,999 रुपए है।
Fire Boltt Ninja Pro Max
स्मार्टवॉच 1.6 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 240x288 रेजोल्यूशन के साथ आती है। मोटाई 9.5mm है और यह IP68 वाटर-रेसिस्टेंट है। वॉच 27 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है। यह 8 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। आपको SpO2, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलती हैं। यह फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपए में बिक रहा है।
Boat Watch Wave Lite
वॉच वेव लाइट में 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.69 इंच का एचडी फुल-टच डिस्प्ले है। आप SpO2 मॉनिटर से हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी करने में सक्षम होंगे। वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड के साथ स्टेप्स और एक एक्टिविटी ट्रैकर मिलता है। घड़ी यूजर के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए Google और Apple Fit का सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच की कीमत 2,199 रुपए है, लेकिन अमेज़न पर कुछ ऑफ़र में इसे 2000 रुपए से कम किया जा सकता है।
Colorfit Caliber
इस लिस्ट में कैलिबर की कीमत 2,229 रुपए है। हालांकि, आपको 15 दिनों की बढ़ी हुई बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें एक तापमान सेंसर और 60 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं। डिस्प्ले 1.69-इंच बड़ा है और यह 150 से अधिक क्लाउड- वॉचफेस का सपोर्ट करता है। टेम्प्रेचर मॉनिटर के अलावा, आपको 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर भी मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-
Apple iPhone 14: लॉन्च होने से पहले जानिए स्मार्टफोन के बारे में 5 बड़ी बातें, इस दिन होगा लॉन्च