- Home
- Technology
- Tech News
- Apple iPhone 14: लॉन्च होने से पहले जानिए स्मार्टफोन के बारे में 5 बड़ी बातें, इस दिन होगा लॉन्च
Apple iPhone 14: लॉन्च होने से पहले जानिए स्मार्टफोन के बारे में 5 बड़ी बातें, इस दिन होगा लॉन्च
- FB
- TW
- Linkdin
iPhone 14 की कीमत
नए लीक के अनुसार, iPhone 14 की कीमत 60,870.04 रुपए होगी, जो कि iPhone 13 के समान है, और iPhone 14 Max की कीमत लगभग 68,403.56 रुपए होगी, जो कि 53,185.86 रुपए की कीमत पर लॉन्च किए गए सस्ते iPhone 13 Mini की जगह लेगा। इसी तरह iPhone 14 Pro Max की कीमत 91,225.92 रुपए होगी।
Apple iPhone 14 कैमरा
IPhone 14 सीरीज़ के दोनों iPhone प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, जिसमें 48MP वाइड, 12MP अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस होगा। आगामी iPhone 14 सीरीज 8K वीडियो का सपोर्ट करेगी। Apple iPhone 14 Pro मॉडल 8GB रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा।
Apple iPhone 14 स्पेसिफिकेशन्स
Apple अभी भी iPhone में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर लाने पर काम कर रहा है और इस साल iPhone 14 लाइनअप के लिए नई कार्यक्षमता तैयार हो सकती है। 2021 में वापस यह अफवाह थी कि Apple iPhone 13 एक लो-अर्थ-ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट कम्युनिकेशन मोड के साथ आ सकता है, जो यूजर्स को मैसेज भेजने और बिना किसी सिग्नल के फोन कॉल करने की सुविधा देता है।
Apple iPhone 14 डिजाइन
अफवाहों ने सुझाव दिया है कि 2022 iPhone सीरीज कई अपग्रेड के साथ आएगी, जिसमें प्रो मॉडल पर एक नया डिज़ाइन, एक बेहतर कैमरा और बहुत कुछ शामिल है। iPhone 14 में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव उम्मीद है कि Apple छोटे iPhone मिनी को बंद कर देगा और इस साल iPhone 14 Max ला सकता है, जो iPhone 14 का एक बड़ा वेरिएंट होगा।