Apple Days में सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं iPhone 11, आज रात से शुरू होगी सेल

Published : Jul 18, 2020, 04:10 PM IST
Apple Days में  सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं iPhone 11, आज रात से शुरू होगी सेल

सार

आज रात से अमेजन इंडिया पर Apple Days सेल शुरू होने जा रही है। इसमें एप्पल आईफोन 11 के अलावा कई एप्पल प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।   

टेक डेस्क। आज रात से अमेजन इंडिया पर Apple Days सेल शुरू होने जा रही है। इसमें एप्पल आईफोन 11 के अलावा कई एप्पल प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। यह सेल 25 जुलाई तक चलेगी। इसे सेल में लेटेस्ट आईफोन 11 सीरीज, एप्पल वॉच और मैकबुक पर काफी छूट दी जा रही है। 

कितनी मिलेगी छूट
जानकारी के मुताबिक, इस सेल में आईफोन 11 सबसे कम कीमत पर एलेवेबल होगा। इस पर 5,400 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस डिस्काउंट के बाद यह आईफोन  62,900 रुपए में मिलेगा, जबकि एप्पल वेबसाइट पर फोन की शुरुआती कीमत 68,300 रुपए है। 

दूसरे आईफोन पर भी ऑफर
इसके अलावा आईफोन 11 और आईफोन 11 प्रो मैक्स पर 4000 रुपए की छूट मिल रही है। एचडीएफसी बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आईफोन 8 प्लस 41,500 रुपए में मिलेगा। इस सेल में कस्टमर एप्पल की लेटेस्ट एक्सेसरीज जैसे आईपैड, एप्पल वॉच, आईपैड एक्सेसरीज और दूसरी मैक एक्सेसरीज जैसे की-बोर्ड, केबल्स, पावर अडेप्टर पर भी छूट पा सकते हैं। 

कितने में मिलेगी एप्पल वॉच 
एप्पल वॉच सीरीज 3 इस सेल में 23,900 रुपए में उपलब्ध होगी। एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर इसमें 1000 रुपए की छूट मिलेगी। वहीं, आईपैड पर 5000 रुपए तक छूट दी जाएगी। एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए एप्पल मैकबुक प्रो खरीदने पर 7 हजार रुपए तक डिस्काउंट मिल सकता है।

 

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?