11 और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ Apple iPad Pro 2022, यहां मिलेगी कीमत से लेकर हर एक फीचर की जानकारी

iPad Pro Price India: Apple ने हाल ही में ग्राहकों के लिए अपना लेटेस्ट आईपैड Apple iPad Pro 2022 लॉन्च कर दिया है। इस खबर में जानिए कि आपको इस डिवाइस में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस डिवाइस की कीमत क्या है...

टेक न्यूज. मंगलवार को Apple ने 11 इंच के डिस्प्ले से लैस iPad Pro (2022) लॉन्च कर दिया है।  नए आईपैड मॉडल्स दो अलग-अलग स्क्रीन साइज 11 इंच और 12.9 इंच के साथ उतारे गए हैं जो iPadOS 16 पर काम करते हैं। एप्पल ने बताया है कि इन आईपैड प्रो मॉडल्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और 26 अक्टूबर से कई देशों में इस डिवाइस की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। यहां जानिए एप्पल आईपैड के इन दोनों नए मॉडल्स के डिटेल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

डिस्पले और ब्राइटनेस
11 इंच वाले मॉडल में लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जो 1688×2388 पिक्सल रिजॉल्यूशन और प्रोमोशन के साथ 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। वहीं, 12.9 इंच वाले मॉडल में लिक्विड रेटिना एक्सडीआर मिनी-एलईडी डिस्प्ले है जो 2048×2732 पिक्सल रिजॉल्यूशन और प्रोमोशन के साथ 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। 12.9 इंच वाले मॉडल को लेकर यह दावा भी किया गया है कि ये डिवाइस नॉर्मल यूज पर 1000 निट्स तक की पीक ब्राइनटेस और एचडीआर कंटेंट के साथ 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। 

Latest Videos

कनेक्टिविटी
आईपैड प्रो 2022 के दोनों मॉडल्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और वाई-फाई 6 सपोर्ट दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए थंडरबोल्ट 4 और 6K रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलेगा। बात करें अमेरिकन यूजर्स की तो उन्हें इनमें mmWave 5G सपोर्ट भी मिलेगा।

कैमरा 
बैक पैनल पर कंपनी की तरफ से LiDAR स्कैनर के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 10 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। 

स्टोरेज एंड कलर्स
सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाले ये लेटेस्ट आईपैड 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी, 1टीबी और 2टीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। 

अन्य खासियतें
- ये ऐपल पेंसिल को स्क्रीन के 12mm ऊपर से ही डिटेक्ट कर लेते हैं, ताकि यूजर्स को सटीक स्केचिंग करने में आसानी हो। 
- चार्जिंग के लिए कंपनी इनके रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का यूएसबी टाइप-C पावर अडैप्टर दे रही है। 
- वहीं, कॉलिंग और साउंड के लिए इनमें चार स्पीकर और 5 माइक्रो फोन दिए गए हैं। 
- लेटेस्ट आईपैड M2 SoC से लैस हैं। पहले से 35 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए दोनों वेरिएंट में इंटीग्रेटेड 10-कोर जीपीयू दिया गया है। 
- ऐपल ने एआई ऐक्सलरेशन के न्यूरल इंजन में भी सुधार किया है, जो इनकी मेमरी बैंडविथ 50 पर्सेंट इंप्रूव हुई है। 

कीमत (new ipad price)
M2 प्रोसेसर वाले इस आईपैड के वाई-फाई मॉडल की कीमत 81,900 रुपए है। वहीं इसके WiFi + Cellular वेरिएंट की कीमत 96,900 रुपए है। इसके अलावा iPad Pro (2022) के 12.9 इंच वाला वेरिएंट की कीमत 1,12,900 रुपए (वाई-फाई) और WiFi + Cellular वेरिएंट की कीमत 1,27,900 रुपए है।

ipad 2022 भी हुआ लॉन्च
इतना ही नहीं कंपनी ने भारत में नए आईपैड- iPad 2022 को भी लॉन्च कर दिया है। इसके वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 44,900 रुपए है इसमें 256जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। वहीं बात करें आईपैड 2022 के वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की तो इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है। यह भी 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी सेल भी 28 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी इसमें ग्राहकों को 1640x2360 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसके फ्रंट में 122 डिग्री के के फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करने वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। 

इन ऑफर्स के बारे में भी जानें...

TVS का दिवाली महाबचत ऑफर: इन 5 गाड़ियों की खरीद पर घर ले जा सकते हैं 21 हजार तक की नगद छूट

मारुति सुजुकी का बम्पर दिवाली ऑफर: 60 हजार रुपए की छूट के साथ घर ले जाएं कोई भी हैचबैक कार

वोडाफोन आइडिया दिवाली ऑफर 2022: इन प्लान पर पाएं एक्स्ट्रा डाटा

इस धनतेरस आप नहीं खरीद पाएंगे कार, इस वजह से डीलर्स ने बंद की बुकिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
Vijay Mallya Case: फ्रॉड 6000 करोड़, वसूले 14000 करोड़... भगोड़ा विजय माल्या क्यों मांग रहा इंसाफ?
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग