5G Sim Scam: 5जी सिम अपग्रेड करने के नाम पर लूट रहे जालसाज, इन 5 गलतियों से बचें वरना खाली हो जाएगा खाता

भारत में 1 अक्टूबर से 5जी सर्विस शुरू हो गई है। एयरटेल और रिलायंस जियो ने कुछ चुनिंदा शहरों में 5G नेटवर्क शुरू कर दिया है और 2024 तक इसे पूरे देश में चालू करने की प्लानिंग है। हालांकि, 5जी शुरू हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि जालसाजों ने इस सर्विस के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटना शुरू कर दिया है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 18, 2022 6:36 AM IST

5G Sim Scam: भारत में 1 अक्टूबर से 5जी सर्विस शुरू हो गई है। एयरटेल और रिलायंस जियो ने कुछ चुनिंदा शहरों में 5G नेटवर्क शुरू कर दिया है और 2024 तक इसे पूरे देश में चालू करने की प्लानिंग है। हालांकि, 5जी शुरू हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि जालसाजों ने इस सर्विस के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। फोन में 5जी नेटवर्क एक्टिवेट करने में मदद के नाम पर जालसाल अब तक कई लोगों को लूट चुके हैं। ऐसे में हैदराबाद और मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि साइबर फ्रॉड करने वाले कैसे लोगों को ठग रहे हैं। 

हैदराबाद पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा- साइबर फ्रॉड करने वाले लोग 5जी के नाम से लिंक भेज रहे हैं। लिंक ओपन करने पर फोन हैक होने का खतरा रहता है। अगर आप सतर्क नहीं हैं, तो खतरे में पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, 4जी से 5जी सिम में अपग्रेड करने के लिए जो लिंक भेजी जा रही हैं, उससे कई लोगों के खाते पर भी सेंध लग चुकी है। जालसाज ये लिंक संबंधित दूरसंचार कंपनियों के नाम से भेज रहे हैं। 

5जी सर्विस से जुड़े हुए फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो भूलकर भी ये गलतियां न करें। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने एक रिस्क अलर्ट भेजा था, जिसमें बताया गया था कि धोखेबाज कैसे सिम अपग्रेड करने के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं। सबसे पहले ये आपको 4जी से 5G में अपग्रेड करने का ऑफर देंगे। इसके बाद आपसे पर्सनल बैंकिंग जानकारी मांगेंगे। इस तरह के जालसाजों से सावधान रहें और भूलकर भी ये गलतियां न करें। 

1- किसी भी तरह की अनजान लिंक पर क्लिक न करें : 
जालसाल यूजर्स को एसएमएस, व्हाट्सएप और ईमेल पर भेजे गए लिंक के जरिए फोन को 4G से 5G में अपग्रेड करने के लिए कहते हैं। उनके द्वारा भेजी गई लिंक मैलवेयर (एक वायरस) से भरी होती हैं, जिससे वो आपकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं। किसी भी तरह की अनजान लिंक पर क्लिक न करें। 

2- 5जी एक्टिवेट करने का दावा करने वाले एप्स से बचें :   
अगर आपका फोन 4G है तो उसमें 5G एक्टिव नहीं होगा। इसके साथ ही किसी भी फोन में रिमोटली 5G एक्टिव नहीं किया जा सकता। इस प्रकार का दावा करने वाले सिर्फ जालसाज हैं, जो आपको लूटना चाहते हैं। ऐसा कोई भी एप डाउनलोड ना करें, जो आपके फोन में 5जी एक्टिवेट करने का दावा करता हो।

3- पहले जान लें अभी कहां-कहां शुरू हुई 5G सर्विस :  
5G सर्विस अभी कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू हुई हैं। ये शहर हैं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी। अगर आप इनमें नहीं रहते हैं तो आपके मोबाइल में अभी 5जी नेटवर्क का सवाल ही नहीं है। ऐसे में अगर कोई आपको 5G एक्टिवेट कराने के लिए कहे तो उसके झांसे में ना आएं। 

4- 5G के लिए नई सिम की जरूरत नहीं : 
स्मार्टफोन यूजर्स को 5G चलाने के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है। एयरटेल और जियो पहले ही यह बता चुके हैं कि उनके 4G सिम ही 5G में एक्टवेट हो जाएंगे। इसलिए उन जालसाजों के चक्करों में न पड़ें, जो आपकी 4G सिम को 5G में अपग्रेड करने का झूठा ऑफर दे रहे हैं।

5- भूलकर भी न शेयर करें ओटीपी : 
अगर आपने गलती से अनजान लिंक पर क्लिक कर दिया है और वो आपसे आपकी बैंकिंग डिटेल जैसे ओटीपी वगैरह मांगता है तो गलती से भी उसे शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो बहुत बड़ा नुकसान करा बैठेंगे। 

ये भी देखें : 

सिर्फ 549 रुपए में खरीद सकते हैं 8500 रुपए का मोबाइल, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं खरीदारी

7 हजार से भी कम में मिल रहा Redmi का ये शानदार फोन, फीचर्स के मामले में बड़े-बड़े मोबाइल को देता है टक्कर

Share this article
click me!