लॉन्च से पहले जानिए iPhone 14 Max का कैसा होगा कैमरा, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये झक्कास फीचर्स

एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी iPhone 14 Max में 90 Hz पैनल, साथ ही 6 GB रैम होगा। iPhone 14 Max फेस आईडी को सपोर्ट करेगा और A15 बायोनिक चीप के साथ आएगा। आईफोन 14 मैक्स डुअल 12 एमपी रियर-फेसिंग कैमरों के साथ आएगा। 

टेक डेस्क. Apple द्वारा iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को हमेशा की तरह सितंबर के आसपास लॉन्च करने की उम्मीद है और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी iPhone 14 Max में 90 Hz पैनल, साथ ही 6 GB का पैनल होगा। दोनों iPhone 13 से अपग्रेड होते हैं। @Shadow_Leak के अनुसार, iPhone 14 Max फेस आईडी को सपोर्ट करेगा और A15 बायोनिक चीप के साथ आएगा। रिपोर्ट की माने तो iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के A16 बायोनिक को अपनाने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, @Shadow_Leak का दावा है कि Apple A15 बायोनिक को 6GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। आईफोन 14 मैक्स डुअल 12 एमपी रियर-फेसिंग कैमरों के साथ आएगा। 

iPhone 14 Pro Max की कीमत

Latest Videos

रिपोर्ट की माने तो 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत USD 899 (लगभग 69,182 रुपए) होगी। और 6GB+128GB मॉडल की कीमत USD 1099 (लगभग 84,573 रुपए) होगी। 

iPhone 14 Series की स्पेसिफिकेशन्स

अफवाहों की माने तो 2022 iPhone 14 सीरीज कई सुधारों के साथ आएगी, जिसमें प्रो मॉडल पर एक नया डिज़ाइन, एक बेहतर कैमरा और बहुत कुछ शामिल है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के बारे में भी कहा जा रहा है कि यह नए इंटर्नल को फिट करने के लिए लम्बे प्रोफाइल और बेहतर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। IPhone 14 सीरीज़ के दोनों प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, जिसमें 48MP वाइड, 12MP अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस होगा। आगामी iPhone 14 सीरीज 8K वीडियो को सपोर्ट करेगी।  iPhone 14 में बड़ा बदलाव उम्मीद है कि Apple छोटे iPhone मिनी को बंद कर देगा और इस साल iPhone 14 Max ला सकता है, जो iPhone 14 का एक बड़ा वेरिएंट होगा। 

यह भी पढ़ेंः-

 एंटरटेनमेंट में चार चांद लगाने आए Xiaomi Smart TV 5A सीरीज स्मार्ट टीवी, फीचर्स और कीमत जान खरीदने का मन करेगा

7 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 5 टैबलेट, डिजाइन, कीमत और फीचर्स ने लुटा फैंस का दिल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार