बता दें कि अमेरिका में औसत वार्षिक वेतन 74,738 डॉलर या 1,433.33 डॉलर प्रति सप्ताह है, जिसका मतलब है कि Apple एक पूरे सप्ताह में एक औसत अमेरिकी कर्मचारी की तुलना में 387 डॉलर (27.01 प्रतिशत) प्रति सेकंड अधिक कमाती है।
टेक न्यूज. From Apple to Microsoft here is how much big tech mints in a second: क्या आप जातने हैं कि जिस एक सेकंड को हम सिर्फ जीने के लिए जरूरी सांस लेने में इस्तेमाल करते हैं उतनी देर में कई बड़ी टेक कंपनियां लाखों रुपए कमा लेती हैं। सॉफ्टवेयर कंपनी Tipalti की हालिया रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, Apple, Microsoft और Warren Buffet की Berkshire Hathaway जैसी बड़ी टेक कंपनियां प्रति सेकंड में एक हजार डॉलर (लाखों रुपए) से अधिक की कमाई करती है। इस खबर में जानिए कौन सी कंपनी प्रति सेकंड कितना कमा रही है।
कमाई प्रति सेकंड
एप्पल- 1.48 लाख
माइक्रोसॉफ्ट- 1.14 लाख
बर्कशायर हैथवे- 1.10 लाख
अल्फाबेट- 1.4 लाख रुपए
गूगल- 1 लाख
मेटा- 75 हजार रुपए
एप्प्ल की कमाई का हिसाब
बात करें iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल की तो यह हर सेकंड 1,820 डॉलर (करीब 1.48 लाख रुपए से अधिक) कमाती है। वहीं अगर कंपनी के एक पूरे दिन की कमाई का हिसाब लगाया जाए तो यह 157 मिलियन डॉलर (1,282 करोड़ रुपए से अधिक) कमा रही है। बता दें कि अमेरिका में औसत वार्षिक वेतन 74,738 डॉलर या 1,433.33 डॉलर प्रति सप्ताह है, जिसका मतलब है कि Apple एक पूरे सप्ताह में एक औसत अमेरिकी कर्मचारी की तुलना में 387 डॉलर (27.01 प्रतिशत) प्रति सेकंड अधिक कमाती है।
रिपोर्ट में सामने आया यह कमाल का तथ्य
इसी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक औसत कर्मचारी अपने जीवनकाल में 1.7 मिलियन डॉलर की कमाई करता है। इस तरह हिसाब लगाया जाए तो जितना ये कंपनिया हर एक घंटे में कमाई करती हैं उतना एक औसत अमेरिकी कर्मचारी अपने पूरे जीवनकाल में भी नहीं कमा पाएगा।
इन कपनियों की भी है जबरदस्त कमाई
इस रिपोर्ट के मुताबिक जहां माइक्रोसॉफ्ट प्रति सेकंड 1,404 डॉलर (1.14 लाख रुपये) और बर्कशायर हैथवे 1,348 डॉलर (लगभग 1.10 लाख रुपये) प्रति सेकंड कमाती हैं। वहीं अल्फाबेट 1,277 डॉलर प्रति सेकंड और Meta Platforms प्रति सेकंड 924 डॉलर का मुनाफा कमाती हैं।
और पढ़ें...
मुकेश अंबानी के इन 3 मंत्रों को 'अस्त्र' बना सकते हैं भारतीय युवा