1 कर्मचारी जिंदगीभर जितना कमाता है, उतना सिर्फ 1 घंटे में कमा लेती हैं Apple-Microsoft जैसी कंपनियां

बता दें कि अमेरिका में औसत वार्षिक वेतन 74,738 डॉलर या 1,433.33 डॉलर प्रति सप्ताह है, जिसका मतलब है कि Apple एक पूरे सप्ताह में एक औसत अमेरिकी कर्मचारी की तुलना में 387 डॉलर (27.01 प्रतिशत) प्रति सेकंड अधिक कमाती है।

टेक न्यूज. From Apple to Microsoft here is how much big tech mints in a second: क्या आप जातने हैं कि जिस एक सेकंड को हम सिर्फ जीने के लिए जरूरी सांस लेने में इस्तेमाल करते हैं उतनी देर में कई बड़ी टेक कंपनियां लाखों रुपए कमा लेती हैं। सॉफ्टवेयर कंपनी Tipalti की हालिया रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, Apple, Microsoft और Warren Buffet की Berkshire Hathaway जैसी बड़ी टेक कंपनियां प्रति सेकंड में एक हजार डॉलर (लाखों रुपए) से अधिक की कमाई करती है। इस खबर में जानिए कौन सी कंपनी प्रति सेकंड कितना कमा रही है।

कमाई प्रति सेकंड
एप्पल-
1.48 लाख
माइक्रोसॉफ्ट- 1.14 लाख
बर्कशायर हैथवे- 1.10 लाख
अल्फाबेट- 1.4 लाख रुपए 
गूगल- 1 लाख
मेटा- 75 हजार रुपए

Latest Videos

एप्प्ल की कमाई का हिसाब
बात करें iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल की तो यह हर सेकंड 1,820 डॉलर (करीब 1.48 लाख रुपए से अधिक) कमाती है। वहीं अगर कंपनी के एक पूरे दिन की कमाई का हिसाब लगाया जाए तो यह 157 मिलियन डॉलर (1,282 करोड़ रुपए से अधिक) कमा रही है। बता दें कि अमेरिका में औसत वार्षिक वेतन 74,738 डॉलर या 1,433.33 डॉलर प्रति सप्ताह है, जिसका मतलब है कि Apple एक पूरे सप्ताह में एक औसत अमेरिकी कर्मचारी की तुलना में 387 डॉलर (27.01 प्रतिशत) प्रति सेकंड अधिक कमाती है।

रिपोर्ट में सामने आया यह कमाल का तथ्य
इसी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक औसत कर्मचारी अपने जीवनकाल में 1.7 मिलियन डॉलर की कमाई करता है। इस तरह हिसाब लगाया जाए तो जितना ये कंपनिया हर एक घंटे में कमाई करती हैं उतना एक औसत अमेरिकी कर्मचारी अपने पूरे जीवनकाल में भी नहीं कमा पाएगा।

इन कपनियों की भी है जबरदस्त कमाई
इस रिपोर्ट के मुताबिक जहां माइक्रोसॉफ्ट प्रति सेकंड 1,404 डॉलर (1.14 लाख रुपये) और बर्कशायर हैथवे 1,348 डॉलर (लगभग 1.10 लाख रुपये) प्रति सेकंड कमाती हैं। वहीं अल्फाबेट 1,277 डॉलर प्रति सेकंड और Meta Platforms प्रति सेकंड 924 डॉलर का मुनाफा कमाती हैं।

और पढ़ें...

मुकेश अंबानी के इन 3 मंत्रों को 'अस्त्र' बना सकते हैं भारतीय युवा

जिन्हें कभी Twitter ने किया था सस्पेंड वो भी लॉग इन कर सकेंगे अकाउंट, 72.4% यूजर्स ने किया फैसले का समर्थन

Praga Bohema Hypercar: 700bhp की जबरदस्त पावर के दम पर 300 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देती है यह सुपर कार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts