Apple ने भारत में शुरू कर दिया iPhone 11 का प्रोडक्शन, कम हो सकती है कीमत

Published : Jul 25, 2020, 02:49 PM IST
Apple ने भारत में शुरू कर दिया iPhone 11 का प्रोडक्शन,  कम हो सकती है कीमत

सार

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने अपने फ्लैगशिप आईफोन 11 का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, एप्पल भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगी। 

टेक डेस्क। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने अपने फ्लैगशिप आईफोन 11 का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, एप्पल भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगी। एप्पल ने आईफोन 11 का प्रोडक्शन चेन्नई के पास  फॉक्सकॉन (Foxconn) के प्लांट में शुरू किया है। हालांकि, एप्पल ने अपने कुछ मॉडल पहले भारत में एसेंबल किए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वह प्रोडक्शन कर रही है। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि आईफोन 11 की कीमत कम हो सकती है। 

भारत में कंपनी बढ़ाएगी प्रोडक्शन
जानकारी के मुताबिक, एप्पल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाएगी। यह काम कई चरणों में किया जाएगा। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी आने वाले समय में भारत में आईफोन 11 बना कर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी कर सकती है। 

सस्ते हो सकते हैं आईफोन
भारत में प्रोडक्शन किए जाने से यहां आईफोन कुछ सस्ते हो सकते हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है। बहरहाल, भारत में आईफोन का प्रोडक्शन कर कंपनी 22 फीसदी तक इम्पोर्ट टैक्स बचा सकती है। इससे उम्मीद है कि भारत में कंपनी आईफोन कुछ सस्ता बेच सकती है। 

मेक इन इंडिया के लिए बूस्ट
एप्पल के भारत में आईफोन 11 बनाने पर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर इसे 'मेक इन इंडिया' के लिए बूस्ट बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि पहली बार एप्पल ने भारत में iPhone 11 बनाना शुरू किया है। यह टॉप ऑफ द लाइन मॉडल है। 

पहले भी हुआ है एप्पल का प्रोडक्शन
बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने फॉक्सकॉन (Foxconn) के प्लांट में iPhone XR का प्रोडक्शन किया था, लेकिन उसकी कीमत में कोई कमी नहीं की थी। इसके अलावा एप्पल ने भारत में  iPhone SE को भी एसेंबल किया था। 


 

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?