कुछ यूजर्स के लिए डाउन हुई Apple की वेबसाइट, ट्विटर पर 403 और 404 एरर कहकर लोगों ने उड़ाया मजाक

एप्पल की वेबसाइट कुछ यूजर्स के लिए डाउन हुई है। इससे उन यूजर्स को परेशानी हो रही है जो Apple iPhone 14 प्री-ऑर्डर करने की योजना बना रहे हैं। शुक्रवार को Apple iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की बिक्री शुरू होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2022 7:53 AM IST / Updated: Sep 15 2022, 01:27 PM IST

टेक डेस्क। एप्पल अपने आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से चर्चा में है। बड़ी संख्या में लोग नए आईफोन खरीदने के लिए एप्पल की वेबसाइट पर जा रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को एप्पल की वेबसाइट डाउन होने से परेशानी हुई है। लोग ट्विटर पर 403 और 404 एरर कहकर एप्पल का मजाक उड़ा रहे हैं।

एप्पल की वेबसाइट डाउन होने से उन यूजर्स को परेशानी हो रही है जो Apple iPhone 14 को प्री-ऑर्डर करने की योजना बना रहे हैं। शुक्रवार को Apple iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की बिक्री शुरू होगी। एप्पल वेबसाइट कथित तौर पर दुनिया भर के कुछ यूजर्स के लिए डाउन है। कुछ यूजर्स के अनुसार, वेबसाइट पूरी तरह से लोड नहीं हो पा रही है। फोटो भी लोड नहीं हो रहे हैं। कुछ यूजर्स ने '403 एरर' का सामना करने की भी सूचना दी है।

 

 

गुरुवार को ट्विटर पर लोगों ने ऐप्पल की वेबसाइट तक पहुंचने में कठिनाइयों की जानकारी दी। एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि Apple वेबसाइट 403 जा रही है और Apple UK साइट 404 है। एप्पल ने अपने वेबसाइट पर iPhone 14 की लॉन्चिंग की घोषणा की, लेकिन लगता है कि USB-C और 100W फास्ट चार्ज की घोषणा पूरी नहीं हुई थी।

 

 

7 सितंबर को हुई थी iPhone 14 की लॉन्चिंग
बता दें कि 7 सितंबर को एप्पल ने अपने नए आईफोन 14 सीरिज को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कई और प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग हुई थी। आईफोन 14 सीरिज में चार मॉडल के स्मार्ट फोन आते हैं। इनके नाम आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल है अच्छा मौका, 20 हजार तक मिलेगा डिस्काउंट

आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपए और आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपए है। वहीं, आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपए और प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपए है। प्रो सीरीज में कई हाई-एंड फीचर्स हैं, जिनमें 48 मेगापिक्सेल कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें- वेदांता चेयरमैन बोले- 'देश में बने सेमी कंडक्टर्स की बदौलत 1 लाख से 40 हजार तक कम हो जाएंगी लैपटॉप की कीमतें'

Share this article
click me!