रिपोर्ट्स की मानें तो जब ट्विटर में मार्केटिंग और सेल्स के हेड रॉबिन व्हीलर और पार्टनरशिप्स डिविजन हैंडल करने वाली मैगी सुनीविक ने ऐसा करने से मना कर दिया तो नतीजनत मस्क ने दोनों को कंपनी से बाहर निकाल दिया।
टेक न्यूज. More Layoffs in Twitter: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के बॉस बने हैं तब से लेकर अब तक कंपनी में कई कड़े बदलाव आ चुके हैं। हालांकि, ये बदलाव अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सुनने में आ रहा है कि मस्क इस हफ्ते भी ट्विटर में छंटनी कर सकते हैं। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क अब सेल्स और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट (Sales and Partnerships department) के एम्प्लॉइज को कंपनी से बाहर निकालने के लिए टारगेट कर रहे हैं। इन सबके बीच मस्क ने ट्वीट कर लिखा है कि 'ट्विटर इज अलाइव।'
दो दिन पहले ही 1200 एम्पलॉइज ने दिया इस्तीफा
बता दें कि मस्क ट्विटर के टॉप मैनेजमेंट को हटाने के साथ-साथ 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को पहले ही निकाल चुके हैं। इसके अलावा 2 दिन पहले ही 18 नवंबर को ट्विटर के 1,200 से ज्यादा एम्प्लॉइज ने एक साथ इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्स, पार्टनरशिप और दूसरे सिमिलर रोल्स की तुलना में टेक्निकल रोल्स में ज्यादा कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ने का विकल्प चुना था।
इस वजह से कई वर्कर्स ने दिया था रिजाइन
दरअसल, पिछले सप्ताह ही मस्क ने ट्विटर के स्टाफ को एक मैसेज दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्कर्स यह तय कर लें कि वे कंपनी में अधिक घंटों तक काम करना चाहते हैं या तीन महीने की सेवरेंस पे लेकर इस्तीफा देना चाहते हैं। इसके बाद कंपनी की टेक्निकल डिविजन से बहुत से वर्कर्स ने इस्तीफा देने का फैसला किया था।
दो डिपार्टमेंट के लीडर्स को इस वजह से निकाला
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने सेल्स और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट्स के लीडर्स से और ज्यादा एम्प्लॉइज को निकालने के लिए कहा था। पर जब ट्विटर में मार्केटिंग और सेल्स के हेड रॉबिन व्हीलर (Robin Wheeler) और पार्टनरशिप्स डिविजन को संभालने वाली मैगी सुनीविक (Maggie Suniewick) ने ऐसा करने से मना कर दिया तो नतीजनत मस्क ने दोनों को कंपनी से बाहर निकाल दिया।
29 नवंबर को रिलॉन्च होने वाली है ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस
वहीं इन सबके बीच चर्चा है कि मस्क ट्विटर 29 नवंबर को ट्विटर पर ब्लू टिक रिलॉन्च (Blue Tick Relaunch) करने वाले हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए मस्क ने कहां कि अब यूजर्स को वेरिफाइड अकाउंट्स (Verfied Account) के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा।
और पढ़ें...
watchOS 9 अपडेट के साथ Apple Watch यूजर्स को पावर सेविंग मोड के साथ मिलेगी लॉन्ग बैटरी लाइफ
31 मार्च 2023 से पहले करवा लें यह काम वर्ना इनएक्टिव हो जाएगा आपका पैन कार्ड, लगेगा इतना जुर्माना