इंडिया में लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Asus का ये शानदार Laptop, सिंगल चार्ज में मिलेगा 10 घंटे का बैटरी बैकअप

Asus ExpertBook B1400 जल्द ही एएसयूएस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और प्रमुख व्यावसायिक पीसी चैनल पार्टनर्स पर 32,490 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 5:59 AM IST / Updated: Dec 22 2021, 11:57 AM IST

टेक डेस्क. ताइवानी टेक दिग्गज Asus ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नया 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर पावर्ड अपना नया लैपटॉप Asus ExpertBook B1400 लॉन्च किया है।आसुस एक्सपर्टबुक बी1400 जल्द ही एएसयूएस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और प्रमुख व्यावसायिक पीसी चैनल पार्टनर्स पर 32,490 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 14 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलईडी डिस्प्ले है, जिसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग है। आसुस का लैपटॉप मजबूत है क्योंकि इसमें MIL-STD810H सर्टिफाइड बिल्ड है। आसुस एक्सपर्टबुक बी1400 में कनेक्टिविटी पोर्ट्स ज्यादा दिया गया है। Asus ExpertBook B1400 के यूजर को विंडोज 10 होम या प्रो चलाने का विकल्प मिलता है। 

लैपटॉप की खास बातें

इस लैपटॉप में यूजर के पास 2GB Nvidia GeForce MX330 GPU को VRAM से लैस करने का विकल्प भी है। नए आसुस लैपटॉप में 16GB तक की DDR4 रैम भी है जिसे सिंगल SO-DIMM स्लॉट का उपयोग करके 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। Asus ExpertBook B1400 1TB और 2TB तक 2.5-इंच 5400RPM हार्ड ड्राइव के साथ आता है। इसमें 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल है। IPS LED डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। लैपटॉप में 178-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एक एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है। आसुस के बिजनेस लैपटॉप की तरह ईइसमें एक 720p वेब कैमरा और दाईं ओर एक माइक्रोफोन भी दिया गया है।

फिंगरप्रिंट और फास्ट चार्जिंग का भी दिया गया है स्पोर्ट

इस लैपटॉप में आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो पावर बटन में जोड़ा गया है। यानी आप जैसे हो लैपटॉप को ऑन करेंगे ये आपके फिंगरप्रिंट को कैप्चर कर लेगा। इसके साथ लेपटॉप में एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन और प्राइवेसी शील्ड के साथ एक 720p वेब कैमरा और एक बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है।म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जो नॉइज़ कैंसिलेशन को कम करता है। लैपटॉप का वजन लगभग 1.45 किलोग्राम है और यह केवल 19.2 मिमी लंबा है। लैपटॉप को चार्ज करने के लिए 90W की फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। लैपटॉप भी MIL-STD810H प्रमाणित है आप इसे 180 डिग्री तक स्क्रीन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया iQOO U5 धांसू Smartphone, 50MP की मिलेगा कैमरा, चुटकियों में हो जाएगा चार्ज

जल्द आ रहा Vivo का ये धाकड़ स्मार्टफोन, धूप में गिरगिट की तरह बदलेगा रंग, लुक ने बनाया सबको दीवाना

यहां जानिए WhatsApp पर ऑनलाइन पैसे भेजने से लेकर पैसे मंगाने तक की पूरी प्रोसेस

Share this article
click me!