PM मोदी ने लोगों को आयुष मंत्रालय के टिप्स फॉलो करने की दी थी सलाह, भारी ट्रैफिक के कारण डाउन हो गई वेबसाइट

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया। साथ ही उन्होंने इस संबोधन में लोगों से एक अपील की कि लोग अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करें। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि लोग आयुष मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर टिप्स ले सकते है। जिसके बाद मंत्रालय की वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक हो गया कि की वह डाउन हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 1:05 PM IST / Updated: Apr 14 2020, 06:36 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने देश को संबोधन करते हुए कहा कि अगर आपको कोरोना से बचना है तो अपने इम्युनिटी को मजबूत किजिए। इसके लिए उन्होंने आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर टिप्स लेने की सलाह दी थी। लेकिन इस सलाह का असर ये हुआ कि मंत्रालय की वेबसाइट ही डाउन हो गई। 

PM ने लोगों से इम्युनिटी मजबूत करने के लिए कहा था

दरअसल, लॉकडाउन की तय समय सीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही थी लेकिन देश में अभी भी संक्रमण का खतरा जस का तस बना हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया। साथ ही उन्होंने इस संबोधन में लोगों से एक अपील की कि लोग अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करें। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि लोग आयुष मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर टिप्स ले सकते है। जिसके बाद मंत्रालय की वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक हो गया कि की वह डाउन हो गई।

PM ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करने की अपील की है

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप को भी डाउनलोड करने को कहा है। सरकार ने इस App को लॉन्च किया है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद मिलती है। अब तक इस App को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस App की खासियत है कि यह आपको आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा। 

Share this article
click me!