Airtel के इन Postpaid Plan में ग्राहकों को मिल रहा फ्री में Netflix Subscription, बस करना होगा ये काम

Published : Mar 25, 2022, 04:30 PM IST
Airtel के इन Postpaid Plan में ग्राहकों को मिल रहा फ्री में Netflix Subscription, बस करना होगा ये काम

सार

Airtel के पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को अब Netflix का फ्री एक्सेस मिलेगा। स्ट्रीमिंग ऐप अब एयरटेल के दो पोस्टपेड प्लान के साथ आएगा।

टेक डेस्क. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दे रही है। ये पोस्टपेड प्लान 1,199 रूपए और 1,599 रूपए के हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि यूजर को स्ट्रीमिंग सेवा के लिए अतिरिक्त भुगतान न करना पड़े। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Netflix Subscription) प्लान भारत में मोबाइल प्लान के लिए 149 रूपए प्रति माह से शुरू होते हैं और प्रीमियम प्लान के लिए 649 रूपए तक जाते हैं। नेटफ्लिक्स के अलावा, एयरटेल के 1,199 रूपए और 1,599 रूपए के पोस्टपेड प्लान भी ग्राहकों को अमेज़न प्राइम और डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देते हैं।

ये भी पढ़ें-इंडिया में दिल लूटने आया मिनटों में चार्ज होने वाला Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

एयरटेल की इन पोस्टपेड में मिलेगा फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन

कंपनी ने घोषणा की कि नेटफ्लिक्स अब दो एयरटेल पोस्टपेड फैमिली प्लान - 1199 रूपए और 1599 रूपए के साथ आता है। एयरटेल पोस्टपेड यूजर 1199 रूपए  के प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं, नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का मासिक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं और 1599 रूपए के प्लान वाले लोगों को नेटफ्लिक्स का मासिक एक्सेस मिलता है। नेटफ्लिक्स की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के अलावा, 1599 रूपए  का प्रीपेड प्लान अमेज़न प्राइम पर फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। यह 500GB तक के डेटा रोलओवर के साथ आता है। यह अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के साथ आता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar, Airtel Xtreme का फ्री सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन और हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें-Samsung ने चोरी छिपे इंडिया में लॉन्च किया Galaxy A53 स्मार्टफोन, धांसू कैमरे के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

प्लान को करना होगा अपग्रेड 

एयरटेल पोस्टपेड प्लान की कीमत 999 रूपए थी, जिसकी कीमत अब 1199 रूपए होगी। प्रीपेड प्लान में 150GB तक डेटा रोलओवर, प्रति दिन 100 एसएमएस और लोकल, एसटीडी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के अलावा, प्रीपेड प्लान डिज्नी + हॉटस्टार, अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सट्रीम और हैंडसेट सुरक्षा की फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। अगर आप 999 रूपए  के पोस्टपेड प्लान पर हैं, तो आप मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाने के लिए 1199 रूपए के प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स