BSNL के इस धमाकेदार प्लान से सबकी हो जाएगी छुट्टी, सिर्फ 365 रुपए में सालभर रोज मिलेगा 2GB डेटा

Published : Jun 03, 2020, 02:06 PM IST
BSNL के इस धमाकेदार प्लान से सबकी हो जाएगी छुट्टी, सिर्फ 365 रुपए में सालभर रोज मिलेगा 2GB डेटा

सार

भारत संचार निगम लिमिडेट  (BSNL) ने अपना प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह प्लान दूसरी कंपनियों की तुलना में बेहतर बताया जा रहा है।  

टेक डेस्क। भारत संचार निगम लिमिडेट  (BSNL) ने अपना प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह प्लान दूसरी कंपनियों की तुलना में बेहतर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बीएसएनएल का यह प्लान दूसरी कंपनियों के प्लान पर भारी पड़ सकता है। 365 रुपए का यह नया प्रीपेड प्लान चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल में लॉन्च किया गया है। इस प्लान में रोज 250 मिनट की अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी डेटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। ये फायदे 60 दिन की वैलिटिडी के साथ हैं। 

कहां है उपलब्ध
बीएसएनएल का 365 रुपए वाला यह नया प्लान केरल वेबसाइट पर लाइव है। यह आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता-पश्चिम बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में उपलब्ध होगा।

क्या हैं फायदे
इस प्लान में रोज 250 मिनट की वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। 250 मिनट की सीमा खत्म होने के बाद बेस प्लान टैरिफ के मुताबिक चार्ज लगते हैं। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी अलिमिटेड हाई स्पीड डाटा भी मिलता है। प्लान में 100 एसएमएस रोज और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का ऑफर भी शामिल है। पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन की सुविधा ऑनलाइन रिचार्ज पर ही मिलती है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है, लेकिन बाकी सुविधाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए हैं। 

पहले लॉन्च हुआ था 2,399 रुपए का प्लान
इसके पहले बीएसएनएल ने छत्तीसगढ़ सर्किल में 2,399 रुपए का प्रीपेड प्लान 600 दिनों की अवधि के लिए पेश किया था। यह प्लान आउटगोइंग कॉल पर 250 मिनट की रोजान एफयूपी यानी फेयर यूसेज पॉलिसी के साथ आया था। इसमें भी 100 एसएमएस की सुविधा रोज मिलती है, लेकिन कोई डेटा बेनिफिट नहीं मिलता है। 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स