चीनी सामान ना खरीदने की खाई है कसम, ये फोन ब्रांड हो सकते हैं बढ़िया ऑप्शन

आजकल मार्केट में चाइनीज मोबाइल ब्रांड्स छाए हुए हैं। इसकी एक वजह यह है कि ये सस्ते तो होते ही हैं, साथ में मजबूत भी होते हैं। लेकिन अगर आप चाइनीज ब्रांड का मोबाइल फोन नहीं लेना चाहते हैं तो मार्केट में दूसरी कंपनियों के भी अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन मौजूद हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 10:53 AM IST / Updated: Jun 02 2020, 08:01 PM IST

टेक डेस्क। आजकल मार्केट में चाइनीज मोबाइल ब्रांड्स छाए हुए हैं। इसकी एक वजह यह है कि ये सस्ते तो होते ही हैं, साथ में मजबूत भी होते हैं। लेकिन अगर आप चाइनीज ब्रांड का मोबाइल फोन नहीं लेना चाहते हैं तो मार्केट में दूसरी कंपनियों के भी अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन मौजूद हैं। शाओमी, वीवो, रियलमी, ओप्पो, टेक्नो, इनफिनिक्स और वनप्लस चाइनीज ब्रांड्स हैं। दुनिया की कुछ दूसरी कंपनियां भी चीन में अपने मोबाइल फोन बनवाती हैं। फिर भी ऐसे कई ब्रांड हैं, जिनके फोन अच्छे हैं। इनमें सैमसंग, एलजी, एप्पल, पैनासोनिक प्रमुख ब्रांड हैं।

1. एलजी के फोन
एलजी के दो स्मार्टफोन LG W30 और LG W30 Pro काफी अच्छे हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है और यह Helio P22 चिपसेट के साथ आता है। इकी शुरुआती कीमत 9,800 रुपए है।

2. सैमसंग  M-सीरीज
सैमसंग की M-सीरीज के दो फोन भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं। Galaxy M30s में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और M31 में 64MP का क्वॉड कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में 6000mAh की बैटरी है। सेल्फी के लिए दोनों में 16 और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है।

3. सैमसंग Note 10 Lite, S10 Lite
सैमसंग के  Note 10 Lite में 12+12+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और S10 Lite में 48+12+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। दोनों में 4500mAh बैटरी और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है। इनकी कीमत 41, 998 रुपए से शुरू होती है।

4. आसुस 6Z फोन
फ्लिप कैमरा वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 48MP और 13MP का ड्यूल कैमरा है।  5000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन के कई वेरियंट्स हैं। फ्लिप कैमरा होने की वजह से  इसमें फ्रंट कैमरा की जरूरत नहीं है। इसका डिस्प्ले नॉचलेस है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है।

5. गूगल Pixel 3a 
गूगल के इस फोन में 5.6 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह लेटेस्ट एंड्रॉइड 9.0 पाई ओएस पर काम करता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी शुरुआती कीमत 30,999 रुपए है। 

सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच

दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब

डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग

मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो

ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद

अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान

Share this article
click me!