BSNL ने लॉन्च किया सस्ता 87 रुपए का नया प्रीपेड प्लान, रोजाना मिलेगा 1GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

Published : May 11, 2022, 02:39 PM IST
BSNL ने लॉन्च किया सस्ता 87 रुपए का नया प्रीपेड प्लान, रोजाना मिलेगा 1GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

सार

BSNL ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 87 रुपए है और यह 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कालिंग के साथ रोजाना 1GB डेटा मिलेगा। 

टेक डेस्क. BSNL या भारत संचार निगम लिमिटेड, भारत में सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा प्रदाता ने देश में 87 रुपए  का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। नए प्लान में प्रतिदिन 1GB हाई-स्पीड डेटा और 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सहित कई लाभ मिलते हैं। नई बीएसएनएल प्रीपेड योजना सभी राज्य के स्वामित्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर के प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। डेटा और कॉलिंग के अलावा, 87 रु प्रीपेड पैकेज में प्रतिदिन 100 एसएमएस भी शामिल हैं। 

BSNL का नया 87 रुपए का प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 87 रुपए है और यह 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के सक्रिय होने के बाद, योजना के सभी लाभ 14 दिनों के लिए उपलब्ध होंगे। 87 रुपए के प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है, जो कुल मिलाकर 14GB में देता मिलता है। एक बार दैनिक डेटा सीमा समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट की गति 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है। बीएसएनएल मुंबई और दिल्ली में एमटीएनएल नेटवर्क सहित असीमित लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग इन-होम, लोकल सर्विस एरिया और नेशनल रोमिंग की भी पेशकश कर रहा है। इसमें रोजाना आप को 100 मैसेज भी मिलेगा। 

 797 रुपए के प्रीपेड प्लान में ये मिलेंगे बेनिफिट्स 

बीएसएनएल ने हाल ही में देश में एक नए 797 रुपए के प्रीपेड प्लान की भी घोषणा की है। 797 रुपए का पैक 2GB दैनिक डेटा वैधता, असीमित वॉयस कॉलिंग और पहले 60 दिनों के लिए 100 एसएमएस / दिन के साथ आता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाती है। प्लान रिचार्ज की तारीख से 395 दिनों के लिए वैध है।

यह भी पढ़ेंः- 

प्रीमियम टैबलेट Realme Pad 5G जल्द होगा लॉन्च, पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी 8360mAh की बैटरी

बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होगा OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स