BSNL के इन रिचार्ज पर मिल रहा है काफी डिस्काउंट, 380 रुपए तक होगी सेविंग

सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने इनएक्टिव यूजर्स के लिए दो रिचार्ज प्लान पर 25 फीसदी डिस्काउंट की घोषणा की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2020 10:32 AM IST

टेक डेस्क। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने इनएक्टिव यूजर्स के लिए दो रिचार्ज प्लान पर 25 फीसदी डिस्काउंट की घोषणा की है। BSNL 187 रुपए और 1499 रुपए के रिचार्ज पर 25 फीसदी छूट देगी। इससे कस्टमर्स को 380 रुपए तक का फायदा होगा। यह डिस्काउंट स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पर मिलेगा। इसका फायदा उन्हीं कस्टमर्स को मिलेगा, जो ग्रेस पीरियड-2 में होंगे। इस ऑफर के जरिए बीएसएनएल अपने इनएक्टिव यूजर्स की संख्या को कम करना चाहती है।

क्या है ग्रेस पीरियड 2
बीएसएनएल (BSNL) अपने कस्टमर्स का रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद मोबाइल कनेक्शन हटाने से पहले दो ग्रेस पीरियड देती है। ग्रेस पीरियड 1 की अवधि 7 दिन की होती है। यह रिचार्ज वैलिडिटी खत्म होने के अगले दिन शुरू हो जाता है। वहीं, ग्रेस पीरियड-2 आठवें दिन से शुरू होकर 172वें दिन तक चलता है। इसकी अवधि 165 दिन की है।

187 और 1499 रुपए वाले प्लान पर डिस्काउंट
बीएसएनएल ग्रेस पीरियड-2 के अंदर चल रहे कस्टमर्स को 187 रुपए और 1499 रुपए का स्पेशल टैरिफ रिचार्ज कराने पर 25 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 139 रुपए और 1119 रुपए रह जाएगी।

क्या मिल रही हैं सुविधाएं
बीएसएनएल के 187 रुपए वाले रिचार्ज में कस्टमर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को रोज 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। वहीं 1499 रुपए वाले रिचार्ज में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। 

 

Share this article
click me!