BSNL ने लॉन्च किया 'BookMyFiber’ पोर्टल, आासानी से ले सकते हैं नया कनेक्शन

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देश के सभी टेलिकॉम सर्किल के लिए अपना  BookMyFiber पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए कस्टमर्स आसानी से फाइबर कनेक्शन ले सकेंगे।

टेक डेस्क। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए BookMyFiber पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए कस्टमर्स आसानी से नए फाइबर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। बीएसएनएल ने देश के सभी टेलिकॉम सर्किल के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल में एक आसान और सुविधाजनक इंटरफेस दिया गया है। इसमें सारी जरूरी जानकारी भरने के बाद यह कस्टमर के लोकेशन को पिनपॉइंट करता है। इसके बाद कस्टमर फाइबर कनेक्शन के लिए प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं। 

BSNL के अधिकारी ने जारी किया सर्कुलर
बीएसएनएल के एक सीनियर ऑफिशियल ने इस पोर्टल के बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह पोर्टल कस्टमर की डिवाइस से उसके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऑटोमैटिकली उसका डेटा कैप्चर कर लेगा। पोर्टल को बीएसएनएल की वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है। पोर्टल में एक ओवर व्यू मैप दिया गया है। इसमें पॉपअप पर अपनी लोकेशन के लिए कस्टमर अपना ऐड्रेस टाइप कर सकते हैं। 

Latest Videos

आसानी से नेविगेट करने वाला इंटरफेस
पोर्टल में आसानी से नेविगेट करने वाला इंटरफेस दिया गया है। यहां ऐड्रेस टाइप करने की जगह पॉइंटर को ड्रैग कर ऐड्रेस बॉक्स तक लाया जा सकता है। बॉक्स में कस्टमर को अपने नाम, मोबाइल नंबर, शहर, राज्य, पिन कोड और ईमेल की जानकारी भरनी होगी। भारत फाइबर बीएसएनएल की फाइबर ऑप्टिक ब्राडबैंड सर्विस है। इसकी शुरुआत 2019 में हुई और इसके बाद पूरे देश में इसका विस्तार हुआ।

BSNL लाया 849 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए 849 रुपए का नया ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है। कंपनी के इस प्लान का नाम 'Fibro 425GB per Month CS359 CUL' है। इसमें 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है। कंपनी इस प्लान को अभी प्रमोशनल ऑफर के तहत उपलब्ध करा रही है। यूजर इस प्लान को 5 अक्टूबर, 2020 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts