इंस्टाग्राम पर रिलीज हुआ Reels फीचर, TikTok को कर सकता है पूरी तरह रिप्लेस

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए Reels फीचर ऑफिशियली रिलीज कर दिया है। यह फीचर टिकटॉक ऐप पर मिलने वाले फीचर्स इंस्टाग्राम में दे रहा है। बता दें कि भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद के बाद उसके 59 ऐप्स को बैन कर दिया था। अब टिकटॉक के फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम में ही मिलेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2020 11:03 AM IST / Updated: Aug 06 2020, 04:36 PM IST

टेक डेस्क। इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए Reels फीचर ऑफिशियली रिलीज कर दिया है। यह फीचर टिकटॉक ऐप पर मिलने वाले फीचर्स इंस्टाग्राम में दे रहा है। बता दें कि भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद के बाद उसके 59 ऐप्स को बैन कर दिया था। अब टिकटॉक के फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम में ही मिलेंगे। टिकटॉक के यूजर्स अमेरिका में भी काफी हैं। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में भी टिकटॉक को बंद करने की बात चल रही है। ऐसे में, इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो सकता है।

टिकटॉक को कर सकता है रिप्लेस
इंस्टाग्राम के Reels फीचर के बारे में कहा जा रहा है कि यह टिकटॉक को रिप्लेस कर सकता है। इंस्टाग्राम फेसबुक की ओनरशिप वाला ऐप है। Reels फीचर की अभी तक टेस्टिंग चल रही थी। इस नए फीचर में शॉर्ट वीडियो बनाने का ऑप्शन मिलता है। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के जरिए यूजर 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड और एडिट कर सकते हैं। यूजर्स वीडियो बनाने के बाद उसमें ऑडियो मिक्स करने के साथ विजुअल इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं। 

कर सकते हैं शेयर 
इंस्टाग्राम यूजर्स Reels फीचर के जरिए वीडियो बना कर उसे अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। Explore सेक्शन में इंस्टाग्राम ने इसके लिए अलग से सेक्शन दिया है। इसके अलावा Story फीचर में भी Reels से बने वीडियो शेयर किए जा सकते हैं।

नवंबर, 2019 से चल रही थी टेस्टिंग
फेसबुक इंस्टाग्राम का Reels फीचर ब्राजील में पिछले साल नवंबर से ही टेस्ट कर रही थी। फ्रांस, जर्मनी और भारत में भी पिछले महीने से इसकी टेस्टिंग शुरू की गई थी। फेसबुक की ओर से 2018 में टिकटॉक को टक्कर देने के लिए Lasso लॉन्च किया गया था, लेकिन जुलाई में इस ऐप को बंद कर दिया गया। इससे पहले कंपनी स्नैपचैट के कई फीचर्स भी अपने ऐप्स में लेकर आई है। 

सभी यूजर्स को मिलेगा फीचर
स्नैपचैट में मिलने वाला स्टोरीज फीचर अब इंस्टाग्राम के अलावा वॉट्सऐप और फेसबुक ऐप में भी शामिल कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दूसरे देश भी TikTok को बैन करना चाहते हैं। ऐसे में, इंस्टाग्राम का यह नया फीचर यूजर्स के लिए काफी अट्रैक्टिव साबित हो सकता है। Reels के वीडियो को देखने के लिए यूजर्स को फॉलो करना जरूरी नहीं है। अब लेटेस्ट अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए इसे रिलीज कर दिया जाएगा।

Share this article
click me!