
टेक डेस्क. अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपने इरिटेट करने वाले नोटिफिकेशन से परेशान जरूर हुए होंगे। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। दरअसल टेक दिग्गज Google उन फालतू क्रोम नोटिफिकेशन की संख्या में कटौती करने के लिए काम कर रहा है जो यूजर रोजाना रिसीव होती हैं। क्रोम अब उन वेबसाइटों से उन नोटिफिकेशन को ब्लॉक करेगा जिन्हें कंपनी "बेकार" मानती है। एक नए कोड परिवर्तन के अनुसार, क्रोम जल्द ही नोटिफिकेशन भेजने के लिए वेबसाइट की अनुमति को ऑटोमैटिक रूप से ब्लॉक करने में सक्षम होगा और परमिशन मांगने वाली किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर देगा।
नए फीचर पर चल रहा काम
9To5Google की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फीचर उन वेबसाइटों की नोटिफिकेशन को ब्लॉक करेगा जो काम के बीच में लगातार यूजर से कुकीज़ और ऐप का उपयोग करने की अनुमति मांगती हैं, जिन्हें काम करने के लिए कई परमिशन की जरुरत होती है। ऐसे में यूजर इन नोटिफिकेशन से बचने के लिए बिना सोचे-समझे "Allow" बटन पर क्लिक देता है। बाद में ये वेबसाइट यूजर को बार-बार नोटिफिकेशन भेजती हैं और इससे यूजर परेशान होते हैं ।
अब फालतू के नोटिफिकेशन से मिलेगा छुटकारा
अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट से क्रोम नोटिफिकेशन की सब्सक्रिप्शन लेते हैं जो लगातार स्पैम भेजती है, तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। Google ने हाल के वर्षों में इस मुद्दे पर पहले ही कुछ रिसर्च कर ली है, नोटिफिकेशन का दुरुपयोग करने वाली या भ्रामक तरीके से अनुमति मांगने वाली वेबसाइटों से नोटिफिकेशन को बंद कर दिया है। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि, अब, कंपनी नोटिफिकेशन स्पैम से निपटने के लिए कोशिश कर रही है। फिलहाल, इस अपडेट के रोलआउट टाइमलाइन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हम आने वाले महीनों में इस पर ऑफिशियल बयान की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-
इन नंबर से आये फ़ोन कॉल तो हो जाये सचेत ! एक WhatsApp कॉल और आपका अकाउंट हैक
Apple फैंस के लिए बुरी खबर ! iPhone 14 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, ये है बड़ी वजह
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News