अपनी ही कंपनी Tesla के 50 कर्मचारियों को Twitter में लेकर आए एलन मस्क!, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Elon Muks ने Twitter में Tesla के 50 कर्मचारी शामिल किए हैं। इनमें से ज्यादातर Autopilot टीम से हैं, दो Boring कंपनी से और एक Neuralink से। बता दें कि मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर का 44 बिलियन डॉलर देकर ट्विटर को अपने कंट्रोल में कर लिया था।

टेक न्यूज. Elon Musk Pulls Tesla Employees Into Twitter: CNBC की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में ट्विटर के एकमात्र डायरेक्टर और सीईओ बने एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया कंपनी में काम करने के लिए अपनी अन्य कंपनियों के एम्पलाइज को ऑथराइज्ड किया है। इसमें Tesla के 50 कर्मचारी शामिल हैं (ज्यादातर Autopilot टीम से, दो Boring कंपनी से और एक Neuralink से)। बता दें कि मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर का 44 बिलियन डॉलर देकर ट्विटर को अपने कंट्रोल में कर लिया था।

इन कर्मचारियों के नाम आए सामने
इस रिपोर्ट में CNBC ने आगे कहा कि मस्क जिन अन्य कंपनियों के कर्मचारियों को ट्विटर पर लेकर हैं, उनमें टेस्ला के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट डायरेक्टर अशोक एलुस्वामी, डायरेक्टर ऑफ ऑटोपायलट और टेस्लाबॉट इंजीनियरिंग मिलन कोवाक, सीनियर डायरेक्टर ऑफ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग महा विरदुहागिरी और अन्य शामिल हैं। बता दें कि 28 अक्टूबर को ट्विटर टेकओवर करने के तुरंत बाद ही ट्विटर के 'चीफ ट्विट' एलन मस्क ने कंपनी के टॉप बॉसेस - सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सहगल और लीगल हेड विजया गड्डे को निकाल दिया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कंपनी के सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी भंग कर दिया।

Latest Videos

राजनेताओं के अकाउंट पर नजर आएंगे सेकेंडरी टैग
इसके अलावा हाल ही में मस्क ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर नेताओं और हस्तियों की प्रोफाइल पर सेकेंडरी टैग लाने की बात कही है। हालांकि, यह टैग अभी भारतीय राजनेताओं को नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि ट्विटर ब्लू टिक चार्ज देने के बाद इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बुधवार को मस्क ने यह साफ कह दिया कि यूजर्स को Twitter पर Blue Tick पाने के लिए पेमेंट देना ही होगा। बता दें कि Twitter पर Blue Tick की कीमत उन्होंने 8 डॉलर प्रति महीने रखी है। हालांकि, देशों के हिसाब ये कीमत अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें...

WhatsApp के बाद अब Twitter ने भी भारत में बैन किए 52 हजार अकाउंट्स, यहां जानिए क्या थी वजह

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए ठगे गए 40% भारतीय, स्टडी में सामने आया ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा यह सच

Bengaluru Metro: अब WhatsApp से ही बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, जानिए क्या होगा तरीका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC