कोरोना वायरस: कॉरपोरेट ग्राहकों को एक महीने के लिए फ्री सर्वर सर्विस देगी MTNL

Published : Mar 26, 2020, 06:47 PM ISTUpdated : Mar 26, 2020, 07:16 PM IST
कोरोना वायरस: कॉरपोरेट ग्राहकों को एक महीने के लिए फ्री सर्वर सर्विस देगी MTNL

सार

सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने राष्ट्रीय बंदी (लॉकडाउन) के मद्देनजर कॉरपोरेट ग्राहकों को एक महीने के लिये नि:शुल्क सर्वर सेवाएं देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की

नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने राष्ट्रीय बंदी (लॉकडाउन) के मद्देनजर कॉरपोरेट ग्राहकों को एक महीने के लिये नि:शुल्क सर्वर सेवाएं देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा कि एमटीएनएल के ब्राडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे कॉरपोरेट ग्राहकों के कर्मचारियों को ‘घर से काम (वर्क फ्रॉम होम)’ के दौरान एक माह के लिये यह सेवा नि:शुल्क दी जाएगी।

कर्मचारियों को मिलेंगी सारी सुविधाएं

उन्होंने कहा, ‘‘कई कंपनियों के मुख्य सर्वर एमटीएनएल के एमपीएलएस नेटवर्क पर हैं। ऐसी कंपनियों के जिन कर्मचारियों के पास एमटीएनएल का ब्राडबैंड है, उन्हें एमटीएनएल की वीपीएन ओवर ब्राडबैंड सुविधा दी जा सकती है। इसके जरिये वे अपने ऑफिस के सर्वर से जुड़ सकते हैं। यह एक सुरक्षित माध्यम होगा।’’

उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से कर्मचारियों को वे सारी सुविधाएं मिलेंगी, जिनका इस्तेमाल वे ऑफिस में अपना काम करने में करते हैं।

सामान्यत: एमटीएनएल इस सेवा के लिये प्रति कनेक्शन दो हजार से ढाई हजार रुपये का शुल्क लेती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम