कोरोना वायरस: OLA Cabs डॉक्टरों के आने-जाने और दूसरी गतिविधियों के लिए देगी 500 गाड़ियां

Published : Mar 30, 2020, 09:32 PM IST
कोरोना वायरस: OLA Cabs डॉक्टरों के आने-जाने और दूसरी गतिविधियों के लिए देगी 500 गाड़ियां

सार

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण ने सोमवार को कहा कि ओला कैब्स सरकार को डॉक्टरों के आवागमन और कोरोना वायरस महामारी की रोकथामी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 गाड़ियां देगी

बेंगलुरु: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण ने सोमवार को कहा कि ओला कैब्स सरकार को डॉक्टरों के आवागमन और कोरोना वायरस महामारी की रोकथामी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 गाड़ियां देगी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ओला कैब्स ने कर्नाटक में कोविड-19 संबंधित गतिविधियों के लिए 500 ओला गाड़ियां देने पर सहमति व्यक्त की है। सरकार इन वाहनों का उपयोग डॉक्टरों के आवागमन और अन्य कोविड-19 संबंधित गतिविधियों के लिए करेगी। ओला कैब्स और उसके सीईओ का यह कदम सराहनीय है।’’

कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा करते हुए 23 मार्च को कहा था कि ओला, उबेर, टैक्सी, ऑटोरिक्शा और इस तरह की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए ही किया जाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम