आज रात शुरू होगा काउंटडाउन, 23 अक्टूबर को इसरो का एलवीएम-3 रॉकेट वनवेब के 36 उपग्रहों को करेगा लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट लाॅन्च मार्क-3 (एलवीएम-3) के जरिए श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 36 ब्राडबैंड संचार उपग्रहों के लॉन्च की उल्टी गिनती शुक्रवार मध्यरात्रि के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।

Akash Khare | Published : Oct 21, 2022 1:12 PM IST / Updated: Oct 21 2022, 06:51 PM IST

बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सबसे भारी रॉकेट 'एलवीएम-3' 23 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से ब्रिटिश स्टार्टअप वनवेब के 36 उपग्रहों का लॉन्च करेगा। इस लाॅन्च की शुरुआत 23 अक्टूबर (22 अक्टूबर की मध्यरात्रि) को भारतीय समयानुसार 12 बजकर सात मिनट पर तय है। बता दें कि वनवेब एक प्राइवेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी है। भारतीय कंपनी भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख इन्वेस्टर और शेयर होल्डर है। बेंगलुरु स्थित मुख्यालय वाली राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, यह ग्लोब कमर्शियल लॉन्च सर्विस मार्केट में लॉन्चर के प्रवेश को चिह्नित करेगा। बता दें कि 'एलवीएम-3' को पहले 'जीएसएलवी एमके-3' रॉकेट के नाम से भी जाना जाता था।

दो लॉन्च सर्विस कॉन्ट्रेक्ट पर हुए थे हस्ताक्षर 
स्पेस डिपार्टमेंट के तहत एक सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेस, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने इससे पहले इसरो के बोर्ड एलवीएम3 पर वनवेब LEO (लो अर्थ ऑर्बिट) उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए लंदन-मुख्यालय नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (वनवेब) के साथ दो लॉन्च सर्विस कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए थे। 

Latest Videos

अगले साल भी होगा एक सेट लॉन्च
स्पेस एजेंसी की कमर्शियल ब्रांच एनएसआईएल ने कहा, 'यह NSIL के माध्यम से हुई मांग पर पहला LVM3 समर्पित कमर्शियल लॉन्च है। एनएसआईएल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अगले साल की पहली छमाही में LVM3 द्वारा 36 वनवेब उपग्रहों का एक और सेट लॉन्च किया जाएगा।'

ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च सर्विस मार्केट हो रही है एंट्री
इसरो के अनुसार, 'M/s वनवेब के साथ यह अनुबंध NSIL और इसरो के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि LVM3 इसके साथ ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च सर्विस मार्केट में प्रवेश कर रहा है।' बता दें कि नवीनतम रॉकेट जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में चार टन वर्ग के उपग्रह को लॉन्च करने में सक्षम है। LVM3 एक तीन चरणों वाला वाहन है जिसमें दो ठोस मोटर Strap-ons, एक लिक्विड प्रोपेलेंट, एक कोर स्टेज और एक क्रायोजेनिक स्टेज है।

ये भी पढ़ें...

दिवाली-धनतेरस ऑफर: Skoda Kushaq खरीदने पर मिलेगा 30 हजार तक का डिस्काउंट, Slavia की खरीद पर भी होगा फायदा

ASUS ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17, अभी बुक करने पर होगी 45,700 रुपए की बचत

Royal Enfield Classic 350: दिवाली सेल में मात्र 11 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं यह बाइक, जानिए कैसे

Amazon Great Indian Festival: यहां मिल रही है एप्पल मैकबुक से लेकर गूगल पिक्सल पर शानदार छूट

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma