ASUS ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17, अभी बुक करने पर होगी 45,700 रुपए की बचत

Published : Oct 21, 2022, 02:27 PM IST
ASUS ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17, अभी बुक करने पर होगी 45,700 रुपए की बचत

सार

ASUS Foldable Laptop: अभी तक आपने फोल्डेबल स्मार्टफोन देखा होगा पर अब जल्द ही आपको फोल्डेबल लैपटॉप भी देखने को मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मेकर कंपनी Asus नवंबर में भारत में अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप लेकर आने वाली है। जानिए इस लैपटॉप की कीमत और खूबियां...

टेक न्यूज. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मेकर कंपनी आसुस (Asus) ने फेस्टिवल सीज़न को देखते हुए अपना नया फोल्डेबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। खास लुक, डिजाइन और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन वाले इस लैपटॉप में कंपनी से बढ़कर एक खूबियां दी हैं। ग्राहक इस लैपटॉप का गेमिंग, ऑफिस और बिज़नेस पर्पज से बढ़िया यूज़ कर सकते हैं। भले ही यह फोल्डेबल लैपटॉप नवंबर में भारत आएगा पर आप इसकी बुकिंग अभी से कर सकते हैं। खास बात यह भी है कि अभी बुक करने पर आपको यह लैपटॉप 45,700 रुपए सस्ता मिलेगा। इतना ही नहीं प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 32,100 रुपए का गिफ्ट भी मिलेगा और इसके साथ ही लैपटॉप के साथ तीन साल की वारंटी और एक साल का एक्सीडेंटल डैमेज भी मिलेगा। यहां जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स...

Asus ZenBook 17 Fold के खास फीचर्स
- ASUS फोल्डेबल लैपटॉप में 17.3 इंच की OLED स्क्रीन है, जिसे बीच से फोल्ड किया जा सकता है। फोल्ड होने के बाद डिस्प्ले दो अलग-अलग स्क्रीन बन जाती है।
- लैपटॉप का डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट करता है। 
- ASUS फोल्डेबल लैपटॉप के साथ ब्लूटूथ की-बोर्ड और ट्रैकपैड भी मिलता है। 
- यह लैपटॉप Iris Xe ग्राफिक कार्ड और 12th जनरेशन के Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है। 
- इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलती है।
- कनेक्टिविटी के लिए दो USB-C थंडरपोर्ट 4.0 बोल्ट पोर्ट मिलते हैं। 
- इसमें 5MP का वेब कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 75Whr की बैटरी मिलती है। 

Asus ZenBook 17 Fold की कीमत
ASUS के जेनबुक 17 फोल्ड लैपटॉप को पहली बार Consumer Electronics Show (CES)-2022 में शोकेस किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Asus ZenBook 17 Fold लैपटॉप को भारत में 3,29,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से मात्र 2,84,290 रुपए की कीमत पर खरीद पाएंगे। लैपटॉप पर कैशबैक व डिस्काउंट जैसे शानदार ऑफर्स भी मिलेंगे। इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग 16 अक्टूबर से चालू है, जबकि 10 नवंबर से इसकी सेल शुरू होगी।

ये भी पढ़ें...

Royal Enfield Classic 350: दिवाली सेल में मात्र 11 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं यह बाइक, जानिए कैसे

Amazon Great Indian Festival: यहां मिल रही है एप्पल मैकबुक से लेकर गूगल पिक्सल पर शानदार छूट

ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के दाम में घर ले आएं ये स्मार्ट टीवी, यहां जानिए कहां मिल रहे हैं धमाकेदार डिस्काउंट

मात्र 15,799 रुपए में यहां बुक कर सकते हैं JioBook, सिम कार्ड लगाकर भी कर सकते हैं यूज

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स