PUBG New State को करोड़ों यूजर्स ने किया प्री-रजिस्टर, लॉन्चिंग के पहले देश में कभी नहीं देखी गई ऐसी दीवानगी

PUBG New State डेव्लप करने वाली क्राफ्टन कंपनी ने आधिकरिक बयान जारी करके कहा कि उसने हाल ही में भारत में प्री-ऑर्डर खोले हैं, जिससे प्री-रजिस्ट्रेशन में भारी बढ़ोतरी हुई है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store) पर 4 करोड़ से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन हए हैं। 

टेक डेस्क । देश में पबजी जैसे ऑनलाइन गेम को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। इस बीच साउथ कोरियन गेम डेवलपर कंपनी क्राफ्टन ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है। कंपनी का ये  दावा सुनकर आप चौंक जाएंगे। 

4 करोड़ से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन हुए 
कंपनी के दावे  के मुताबिक  पबजी-न्यू स्टेट (PUBG New State) ने अगस्त माह में ही 28 कंट्री में अपने दूसरे अल्फा टेस्ट के बाद गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store) पर 4 करोड़ से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन हए हैं। क्राफ्टन ने आधिकरिक  बयान में कहा कि उसने हाल ही में भारत में प्री-ऑर्डर खोले हैं, जिससे प्री-रजिस्ट्रेशन में भारी बढ़ोतरी हुई है।
 दिसबंर 2021 तक होगा लॉन्च
PUBG New State के executive producer मिंक्यू पार्क ने जानकारी देते हुए कहा, इस गेम Game को लेकर  वैश्विक स्तर पर रोमांच देखा गया  है, इसे लेकर हम बेहद उत्साहित हैं।  पार्क ने कहा, हम अब पबजी- न्यू स्टेट का दूसरा अल्फा टेस्ट कर रहे हैं और दिसबंर 2021 तक इसके आधिकारिक  लॉन्च से पहले गेम को और बेहतर करने के  फीडबैक लेने पर फोकस कर रहे हैं। 

Latest Videos

मोबाइल पर नजर आएगा रियल बैटल  
पबजी न्यू स्टेट की आधिकारिक  लॉन्चिंग डेट अक्टूबर में तय की जा सकती है। कंपनी  की तरफ से डेवलप, पबजी न्यू स्टेट 2021 में एंड्रॉयड और आईओएस पर एक फ्री-टू-प्ले एक्सपीरियंस के रूप में लॉन्च किया जाएगा।   पबजी न्यू स्टेट ने पबजी बैटलग्राउंड का ऑरिजिनल बैटल रॉयल एक्सपीरियंस को विकसित किया है, जिससे मोबाइल पर ये एकदम रियल बैटल नजर आएगा। 

* PUBG New State  के लिए ऐसे करें  प्री-रजिस्ट्रेशन
*  Android और iOS के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

*  APP STORE पर REDIRECT किया जाएगा.

*  इसके बाद Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन विकल्प या ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर ऑप्शन पर क्लिक करें.

* आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद गेम डाउनलोड किया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts