598 रुपए वाला प्लान : जानें जियो, एयरटेल और VI में से कौन है सबसे बढ़िया

Published : Sep 17, 2020, 03:37 PM IST
598 रुपए वाला प्लान : जानें जियो, एयरटेल और VI में से कौन है सबसे बढ़िया

सार

रिलांयस जियो  (Reliance Jio) और एयरटेल  (Airtel) ने हाल ही में 598 रुपए वाला प्लान शुरू किया है। वोडाफोन-आइडिया (VI) भी 599 रुपए का प्लान लेकर आई है। 

टेक डेस्क। रिलांयस जियो  (Reliance Jio) और एयरटेल  (Airtel) ने हाल ही में 598 रुपए वाला प्लान शुरू किया है। वोडाफोन-आइडिया (VI) भी 599 रुपए का प्लान लेकर आई है। तीनों कंपनियों के प्लान में डेटा और कॉलिंग की बेहतर सुविधा दी गई है। फिर भी यह जानना ठीक रहेगा कि ग्राहकों के लिए कौन-सा प्लान बढ़िया साबित हो सकता है।

एयरटेल का 598 रुपए वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ 6 जीबी का फ्री डेटा कूपन भी मिल रहा है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस के साथ एयरटेल Xstream प्रीमियम और विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

रिलायंस जियो का 598 रुपए वाला प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में नया क्रिकेट पैक पेश किया है। इसकी कीमत 598 रुपए है। इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी और रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स को 56 दिन में 112 जीबी डेटा मिल जाता है। इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का लाभ भी मिलता है। इस प्लान में एक साल के लिए Disney + Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

वोडाफोन-आइडिया का 599 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया (VI) का 599 रुपए वाला प्लान एयरटेल के 598 रुपए वाले प्लान जैसा ही है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 28 दिन के लिए 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी है।

PREV

Recommended Stories

₹49,000 सस्ता हुआ iPhone 17, ऑफर देखिए
R-सीरीज का सबसे दमदार फोन, वनप्लस 15R भारत में लॉन्च-जानें कीमत और फीचर्स