'धनतेरस स्टोर' अमेजन पर लाइव: Sony, LG, SAMSUNG जैसे स्मार्ट टीवी पर मिल रहा 30% तक डिस्काउंट

फेस्टिवल के इस सीजन में अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप को टीवी बड़े सस्ते दामों में 'धनतेरस स्टोर' पर मिल रहा है। जहाँ आप 10 से15 हज़ार रुपये की सीधी बचत करने वाले हैं। अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो और सोने पे सुहागे वाली बात है। 


 टेक डेस्क. अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great indian Festival ) अपने अंतिम पड़ाव पे पहुँच चुका है। ई टेलर अब ' धनतेरस स्टोर' पे टीवी से लेकर सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक सामानों पे बंफर छूट दे रहा है। अगर आप का मन कोई स्मार्ट टीवी लेने का है तो आज आप को हम बताने वाले हैं कि आप कैसे स्मार्ट टीवी पर कम से कम 30% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

क्या है 'धनतेरस स्टोर' ऑफर:

Latest Videos

अगर आप ने टीवी खरीदने का प्लान बनाया है तो आप 'धनतेरस स्टोर' सेल से अपनी मन पसंद टीवी को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। साथ ही साथ अगर आप के पास आईसीआईसीआई बैंक(ICICI BANK) और कोटक बैंक(KOTAK BANK) का क्रेडिट कार्ड है तो आप और ज्यादा कैशबैक (Cahback) जीत सकते हैं।

इन स्मार्ट टीवी पे मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट 

1. Philips 50PUT8215/94 smart TV: 

इस स्मार्ट टीवी को अगर आप ऐसे खरीदेंगे तो इसकी कीमत 79,999 रुपये है। अगर आप इसे सेल में खरीदते हैं तो आप सिर्फ इसे 44,999 रुपये में इसे अपने घर ले जा सकते हैं।  

फ़ीचर: Philips 50PUT8215/94 स्मार्ट टीवी में 3840 x 2160 रेजोल्यूशन और 60hz रिफ्रेश रेट के साथ 50-इंच 4K UHD डिस्प्ले मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट के साथ आता है। इसमें एंड्रॉइड ओएस 9.0 का सपोर्ट दिया गया है।

2.Redmi L43M6-RA smart TV:

इस स्मार्ट टीवी की कीमत 34,999 रुपये है लेकिन आप इसे धनतेरस स्टोर सेल से सिर्फ 23,999 रुपये में घर ले जा सकते हैं।

फ़ीचर: अगर बात करें फीचर की तो Redmi L43M6-RA स्मार्ट टीवी में 43 इंच का FHD डिस्प्ले 1920x1080 रेजोल्यूशन और 60hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।  ऑडियो के लिए इसमें 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 है। यह एंड्रॉइड टीवी Android 11 पर चलता है।

3.Sony Bravia KD-65X80AJ smart TV:

इस टीवी की कीमत 1,79,900 रुपये है लेकिन सेल में आप इसे 1,05,990 रुपये में घर ले जा सकते हैं। 

फीचर: Sony Bravia KD-65X80AJ स्मार्ट टीवी 65-इंच 4K UHD डिस्प्ले के साथ 3840 x 2160 रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 20 वॉट का एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर मिलता है।  कनेक्टिविटी के मामले में इसमें 4 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।

4.Samsung QA55LS03AAKLXL Frame Series smart TV:

सैमसंग की इस टीवी की कीमत 1,44,900 रुपये है लेकिन इसे आप सेल में सिर्फ 89,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 

फ़ीचर: सैमसंग QA55LS03AAKLXL फ्रेम सीरीज स्मार्ट टीवी में 4K UHD डिस्प्ले में 3840 x 2160 रेजोल्यूशन और 120hz रिफ्रेश रेट वाला QLED पैनल मिलता है। टीवी पर लगे 40 वॉट के स्पीकर डॉल्बी डिजिटल प्लस को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं।

ये भी पढ़े 

WhatsApp पर आया नया फ़ीचर, अब आईफ़ोन से सीधे एंड्रॉइड पर कर पाएंगे चैट को ट्रांसफ़र

 

JioPhone Next का इंतजार खत्म, शानदार कैमरा, दमदार बैटरी सहित मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स,कंपनी ने जारी किया वीडियो

 

Whatsapp पर आ रहा नया फीचर, अब स्टेटस हटाने में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देखें कैसे करेंगे उपयोग

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी