WhatsApp पर आया नया फ़ीचर, अब आईफ़ोन से सीधे एंड्रॉइड पर कर पाएंगे चैट को ट्रांसफ़र

Published : Oct 27, 2021, 12:05 PM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 01:22 PM IST
WhatsApp पर आया नया फ़ीचर, अब आईफ़ोन से सीधे एंड्रॉइड पर कर पाएंगे चैट को ट्रांसफ़र

सार

हाल ही में गूगल ने आईफ़ोन यूजर के लिए नए फीचर को सामने लाया है जिसमे अब आईफ़ोन (i-Phone) यूजर अपने व्हाट्सप्प चैट को सीधे एंड्राइड फ़ोन (Android Phone ) पर ट्रांसफर कर पाएंगे। 

टेक डेस्क. आप में से कई लोग होंगे जो अपनी पुरानी व्हाट्सएप्प (WhatsApp) चैट को संभाल कर रखते होंगे। जब भी हम कभी कोई नये फ़ोन पे अपना व्हाट्सएप्प एकाउंट बनाते है तो चैट को ट्रांसफर करने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है आईफ़ोन यूजर को जब वो आईफोन (i-Phone) से एंड्रॉइड पर स्विच करता है। इसका समाधान गूगल ने निकाल दिया है। अब आप आसानी से आईफोन के व्हाट्सएप्प  चैट हिस्ट्री को एंड्रॉइड फ़ोन में स्टोर कर सकते हैं। आईये जानते हैं। 

हाल ही में एक ब्लॉग में टेक यूजर ने खुलासा किया है कि वो व्हाट्सएप्प टीम के साथ मिलकर नया काम किया है। साथ ही उसने ये भी बताया है कि व्हाट्सएप्प अभी नये नये फ़ीचर पे काम करना शुरू किया है जैसे कि अगर आप को आईफोन से एंड्राइड पर स्विच होते हैं और आप को अपने चैट हिस्ट्री को भी सेव रखना है तो वो आप अब आसानी से कर सकते हैं। 


इन स्टेप को करना होगा फॉलो 

अभी ये फ़ीचर सिर्फ गूगल पिक्सल फ़ोन (Google Pixel Phone) और सैमसंग (Samsung) के कुछ नए फ़ोन को ही सपोर्ट कर रहा है। चैट को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप को USB - C लाइटिंग केबल से एंड्रॉइड और आई फ़ोन दोनों को कनेक्ट करना है। फिर आईफ़ोन पर WhatsApp को ऑन करके QR कोड को स्कैन करना है। इसके बाद आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है। इसके बाद आप का आईफोन का व्हाट्सएप्प डेटा एंड्राइड वाले नए फ़ोन में ट्रांसफ़र हो जाएगा।


इन फ़ोन मॉडल को  करेगा सपोर्ट

आप को बता दें कि ये नया फीचर सिर्फ़ एंड्राइड 12 पे चल है फ़ोन को सपोर्ट करेगा यानी अगर आप के पास अगर कोई पुराना फ़ोन है जिसका एंड्राइड वर्जन 12 से कम है तो आप इस फीचर का फ़ायदा नहीं उठा पाएंगे।

Google ने ब्लॉग पोस्ट में आगे बताया कि उसने व्हाट्सएप( WhatsApp) के साथ मिलकर काम किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रांसफर स्टेप के दौरान डेटा सुरक्षित रहे।

ये भी पढ़े 

JioPhone Next का इंतजार खत्म, शानदार कैमरा, दमदार बैटरी सहित मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स,कंपनी ने जारी किया वीडियो

 

PhonePe अब वसूलेगा ट्रांजैक्शन चार्ज, मोबाइल रिचार्ज कराने पर देना होगा इतना शुल्क

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच